तेजप्रपात बोले- तेजस्वी को बड़े भाई का सम्मान करना चाहिए:अपनी बुद्धि का इस्तेमाल करें; जलने वाले जलते रहे, मुझे आगे बढ़ना है

तेजप्रपात बोले- तेजस्वी को बड़े भाई का सम्मान करना चाहिए:अपनी बुद्धि का इस्तेमाल करें; जलने वाले जलते रहे, मुझे आगे बढ़ना है
Share Now

पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने विजयादशमी और गांधी जयंती के अवसर पर बिहार और देशवासियों को शुभकामनाएं दी है। पटना में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘तेजस्वी छोटे भाई हैं, उन्हें बड़े भाई का सम्मान करना चाहिए। समझना चाहिए कौन राम है, कौन लक्ष्मण। अपनी मर्यादा समझनी चाहिए। साथ ही अपनी बुद्धि-विवेक का इस्तेमाल करना चाहिए। हो सकता है जयचंद लोग ये सब नहीं बता रहे हों।’ तेज प्रपात से 2020 में कराए पार्टी रजिस्ट्रेशन और तेजस्वी के बयान (भैया का जिससे लगाव होता है, उसे चुनाव में खड़ा कर देते हैं) पर सवाल किया गया था। इस दौरान पूर्व मंत्री ने कहा, ‘जो जलने वाले हैं, जलते रहे, मुझे तो आगे बढ़ना है। हमें जनता से जुड़ना है।’ वहीं पीएम के आजादी में RSS के योगदान वाले बयान से उन्होंने इनकार किया। उन्होंने कहा, ‘महात्मा गांधी के साथ क्या हुआ ये सब लोग जानते हैं।’ राहुल गांधी के विदेश दौरे पर तंज राहुल गांधी के विदेश दौरे पर टिप्पणी करते हुए तेजप्रताप ने कहा कि ‘उन्हें लग रहा होगा कि घूमने से अच्छा होगा। भला ही होगा सबका, इसलिए वह घूम रहे हैं।’ चुनाव में जनशक्ति जनता दल कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी, इस सवाल पर तेजप्रताप ने कहा कि, दशहरे के बाद इस बारे में विस्तार से बताएंगे। ‘आई लव मोहम्मद’ विवाद पर कहा- सभी धर्म का आदर हो ‘आई लव मोहम्मद’ के मामले पर उन्होंने कहा कि सभी धर्मों का सम्मान होना चाहिए। इन चीजों पर विवाद नहीं होना चाहिए। उन्होंने मौजूदा सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा, ‘आप सोचिए, समाज यह देख रहा है कि वर्तमान सरकार किस दिशा में देश को ले जा रही है। मोहम्मद का सम्मान होना चाहिए तो ‘आई लव मोहम्मद’ पर गिरफ्तारी हो रही है।’ सियासत के रावण को लेकर जदयू-बीजेपी और राजद में पोस्टर वॉर छिड़ा है। इसके बीच जब तेज प्रताप से राजनीतिक के रावण को लेकर सवाल हुआ तो उन्होंने कहा, ‘रावण असुर होता है, जो लोगों के दिमाग में बसा होता है। उस सोच को लोग खत्म कर देंगे तो रावण अपने आप खत्म हो जाएगा।’ ————– तेज प्रताप से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए…. न ऑफिस-न फंड, तेजप्रताप के साथी कितने दमदार:दावे- मैं CM बनूंगा, IAS-जज कैंडिडेट; 1251 रुपए में महिलाएं टिकट ले जाएं ‘हमने तेजप्रताप यादव जी को, तेजस्वी यादव जी और अब्दुल बारी सिद्दीकी जी को लेटर लिखा था। तीनों में से तेजप्रताप जी ने हमें बुलाया और सम्मान दिया। इसलिए हम उनके साथ चले गए। हम कम से कम 50 सीट जीतकर आएंगे और मैं मुख्यमंत्री बनूंगा।’ सीएम पद पर दावा कर रहे मनोरंजन श्रीवास्तव प्रगतिशील जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। ये पार्टी तेजप्रताप यादव के सामाजिक न्याय लोकतांत्रिक गठबंधन का हिस्सा है। पूरी खबर पढ़ें।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *