दरभंगा जिले के लहेरियासराय थाना क्षेत्र स्थित लोहिया चौक के बाल सुधार गृह में शनिवार को एक किशोर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। किशोर का शव शौचालय में फंदे से लटका मिला। पुलिस और प्रशासन मामले की जांच कर रहे हैं कि यह हत्या है या आत्महत्या। मृतक की पहचान सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के पैरा गांव निवासी भरत दास के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी कौशल कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ रेड्डी जलारेड्डी, सदर एसडीएम विकास कुमार, एसडीपीओ राजीव कुमार और लहेरियासराय थानाध्यक्ष अमित कुमार मौके पर पहुंचे। हालांकि, जिला प्रशासन ने अभी तक इस मामले में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। परिजनों का आरोप है कि भरत की हत्या की गई है। उनके अनुसार, भरत को मोहनपुर में आगजनी और मोबाइल छिनतई के एक मामले में पुलिस ने हिरासत में लिया था और बाद में सुधार गृह भेजा गया था, जहां उसकी मौत हो गई। मृतक के पिता ने आरोप लगाया है कि उनके बेटे को सुई देकर मारा गया है। मामले से जुड़े विवरण के अनुसार, 31 अगस्त 2025 की रात सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के मोहनपुर वार्ड संख्या 7 में आगजनी और मोबाइल छिनतई की घटना हुई थी। ग्रामवासी पवन महतो ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके घर में आग लगाई गई और मिश्री लाल ठाकुर का मोबाइल फोन छीन लिया गया था। ग्रामीणों ने तीन आरोपियों को पुलिस के हवाले किया था, जिसके बाद भरत दास को न्यायिक आदेश पर दरभंगा बाल सुधार गृह भेजा गया था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया है। मृतक भरत कुमार 17 वर्ष का था और अपने तीन भाइयों में सबसे छोटा था। उसकी तीन बहनें भी हैं, जिनमें से दो विवाहित हैं। परिवार ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।
बाल सुधार गृह में किशोर की संदिग्ध हालात में मौत:परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया, ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया
