हजारीबाग में सोमवार देर रात एनएच-2 पर गोरहर थाना क्षेत्र के पास एक पाम ऑयल टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। टैंकर से कच्चा पाम ऑयल सड़क पर फैल गया, जिसे इकट्ठा करने के लिए आसपास के ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। यह घटना सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात करीब 2 बजे हुई। कोलकाता के हल्दिया से हाजीपुर, पटना जा रहा टैंकर संख्या गोरहर थाना क्षेत्र में डिवाइडर से टकराकर पलट गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, टैंकर का टाई रॉड कट जाने से स्टीयरिंग जाम हो गया था, जिसके कारण चालक नियंत्रण खो बैठा। घटनास्थल पर अफरातफरी और भगदड़ जैसी स्थिति बन गई दुर्घटना के बाद सड़क पर भारी मात्रा में कच्चा पाम ऑयल फैल गया। सुबह होते ही आसपास के गांवों से ग्रामीण मौके पर पहुंचने लगे। वे इस तेल को खाने योग्य रिफाइंड समझकर बाल्टी, बोतल और ड्रम जैसे बर्तनों में भरकर अपने घर ले जाने लगे। इस दौरान घटनास्थल पर अफरातफरी और भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ग्रामीण यह नहीं समझ पाए कि यह कच्चा (रॉ) पाम ऑयल है, जो सीधे मानव उपभोग के लिए अनुपयुक्त होता है। अन्य वाहन चालकों ने लोगों को समझाने का प्रयास किया कि यह तेल खाने योग्य नहीं है, लेकिन कई ग्रामीणों ने इन चेतावनियों को नजरअंदाज करते हुए तेल जमा करना जारी रखा। टैंकर पलटने के कारण एनएच-2 पर दोनों ओर लंबा जाम लग गया, जिससे कई घंटों तक वाहन फंसे रहे। सूचना मिलते ही गोरहर थाना प्रभारी नीतीश कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित किया और स्थिति को सामान्य करने का प्रयास किया। मार्ग को यातायात के लिए फिर से खोल दिया गया: थाना प्रभारी थाना प्रभारी ने बताया कि भारी वाहन को सड़क से हटाने का काम शुरू कर दिया गया था और अब मार्ग को यातायात के लिए फिर से खोल दिया गया है। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की है कि वे कच्चे पाम ऑयल का उपयोग न करें, क्योंकि यह स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है।
हजारीबाग में पाम ऑयल से भरा टैंकर पलटा:सड़क पर तेल फैलने से ग्रामीणों में जमा करने की होड़, पुलिस ने संभाले हालात
