पीएम मोदी की स्वामित्व योजना से बदलेगी लोगों की तकदीर : विधायक अविनाश चंद्र द्विवेदी

पीएम मोदी की स्वामित्व योजना से बदलेगी लोगों की तकदीर : विधायक अविनाश चंद्र द्विवेदी
Share Now

पीएम मोदी की स्वामित्व योजना से बदलेगी लोगों की तकदीर : विधायक अविनाश चंद्र द्विवेदी

– संपत्ति के अधिकार का प्रमाण पत्र मिलने से भूमि विवादों पर लगेगा अंकुश – अशोक जाटव

– घरौनी से ऋण संबंधी योजनाओं का लाभ लेने में लोगों की होगी सुगमता – डीएम शिवशरणप्पा जीएन

चित्रकूट,18 जनवरी (हि.स)। भारत सरकार के पंचायती राज मंत्रालय के द्वारा स्वामित्व योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश भर के लगभग 50 हजार गांव में 58 लाख लोगों को घरौनी का वितरण किया गया। इसी क्रम में चित्रकूट जिले के आडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान 18 हजार लोगों को घरौनी वितरित करने के साथ-साथ लाभार्थी कार्ड धारकों के साथ पीएम मोदी और सीएम योगी का संवाद का प्रसारण दिखाया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे चित्रकूट जिले के मऊ – मानिकपुर विधायक अविनाश चंद द्विवेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव, जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन, नगर पालिका परिषद कर्वी नरेंद्र गुप्ता और जिला सहकारी बैंक बांदा – चित्रकूट के अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उमेश चंद्र निगम, उप जिलाधिकारी कर्वी सुश्री पूजा साहू द्वारा जिले वासियों को घरौनी का वितरण किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक अविनाश चंद्र द्विवेदी ने कहा कि प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना केंद्र और प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना के तहत लोगों को सम्पत्ति के अधिकार का प्रमाण पत्र दिया जायेगा। जिससे उसे ऋण आदि योजनाओं का लाभ लेने में सुगमता होगी। साथ ही संपत्ति को लेकर होने वाले विवादों पर अंकुश लगेगा।

वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज घरौनी का वितरण किया है। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने जो सपना देखा था उसको प्रधानमंत्री साकार कर रहे हैं। अब जो जमीन का पेपर मिलेगा उस पर घर कमर्शियल दुकान आदि बना सकते हैं। जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन ने कहा कि घरौनी एक महत्वपूर्ण योजना के तहत आप लोगों को वितरण किया जा रहा है। इसके साथ ही लोगों को एक अधिकार मिलेगा। जिससे कि कोई समस्या न होने पाएगी। उन्होंने उप जिलाधिकारी एवं लेखपालों को भी निर्देशित किया कि बिना विलंब किए घरौनी का निशुल्क वितरण करें। उन्होंने कहा कि ग्रामीण भारत की नागरिकों को ऋण और अन्य वित्तीय लाभ प्राप्त करने के लिए घरौनी वरदान साबित होगी।

कहा कि ग्रामीण नियोजन हेतु सटीक भूमि अभिलेख और जीआईएस नक्शाें का निर्माण करेगा । कहा कि संपत्ति संबंधी विवादों और कानूनी मामलों को भी कम करेगा। उन्होंने कहा कि जीआईएस मानचित्रों का उपयोग करके बेहतर गुणवत्ता वाली ग्राम पंचायत विकास योजना भी तैयार करने में सहयोग देगा।

स्वामित्व योजना के अंतर्गत तैयार 18865 घरौनियों का आज तहसील कर्वी, मऊ, मानिकपुर, राजापुर में वितरण किया गया। जिसमें ग्राम पंचायत की मौज खोही से संतोष कुमार साहू, मैयादीन, गिरधारी, तुलसा, मुन्ना बाबूपुर से रामहित, गंगा प्रसाद, मुन्ना, रमेश, मखला, ओमप्रकाश आदि को जनप्रतिनिधि एवं जिलाधिकारी द्वारा वितरित किया गया।

ऑडिटोरियम कैंपस में विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, जिलाधिकारी, अध्यक्ष को ऑपरेटिव बैंक चित्रकूट बांदा, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया। इसके साथ ही विधायक अविनाश चंद्र द्विवेदी और जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा स्वच्छ भारत मिशन एवं नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी कवि सुश्री पूजा साहू, जिला पंचायत राज अधिकारी इंद्र नारायण सिंह सहित लाभार्थी उपस्थित थे।

—————


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *