पटना एयरपोर्ट से संदिग्ध गिरफ्तार, पाकिस्तान का झंडा मिला:IED कंपोनेंट्स की फोटो, सेना का फर्जी आई कार्ड भी बरामद, वैशाली का रहने वाला है युवक

पटना एयरपोर्ट से संदिग्ध गिरफ्तार, पाकिस्तान का झंडा मिला:IED कंपोनेंट्स की फोटो, सेना का फर्जी आई कार्ड भी बरामद, वैशाली का रहने वाला है युवक
Share Now

पटना एयरपोर्ट के कैंपस से एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति के पास से कई संदिग्ध सामान बरामद किए गए हैं। इसमें सेना के ID कार्ड भी शामिल है। उसके पास से बरामद मोबाइल में पाकिस्तानी झंडा के साथ कई व्यक्तियों के फोटो मिले हैं। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार शख्स से पूछताछ की जा रही है। युवक की पहचान वैशाली जिले के सराय थाना क्षेत्र के सिसौनी प्रबोधि निवासी संतोष कुमार के बेटे शिवम शर्मा उर्फ शिवम कुमार के रूप में हुई है। पुलिस खंगाल रही बैकग्राउंड पुलिस ने बताया कि शिवम के पास से एक रिंग, बाइक की चाबी, एक मिलिट्री ग्रीन कलर का बैग, BELLAVITA कंपनी का एक काले रंग की शीशी, एक छोटा मेडिकल पाउच, एक REDMI और एक IPHONE कंपनी का मोबाइल, INDIAN ARMED FORCES का फर्जी पहचान पत्र, अनेक IED components का फोटो, विभिन्न संगठनों के नाम से बनाए गए फर्जी पहचान पत्र। जिनमें INDIAN MUJAHIDEEN JAMMU KASHMIR, Royal Enfield Bullet No. BR-31-BE0485 बाइक बरामद किए गए है। एयरपोर्ट थाने में FIR दर्ज युवक के खिलाफ पटना के हवाई अड्डा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस उसके पूरे बैकग्रांउड को खंगाल रही है। किस मकसद से पटना एयरपोर्ट के कैंपस घूम रहा था। फिलहाल पटना सेंट्रल SP दीक्षा ने बताया कि जांच जारी है। हवाई अड्‌डा थाना के थानाध्यक्ष जितेंद्र राणा ने बताया कि सूचना मिली थी कि 26 सितंबर की शाम 5 बजे एयरपोर्ट परिसर में एक संदिग्ध युवक कुछ दिनों से बुलेट से आता-जाता है और संदेहास्पद गतिविधियां कर रहा है। वो अपने गले में मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर लिखा पहचान पत्र डाले हुए है, खुद को फील्ड ऑफिसर बताता है। उसे आगमन टर्मिनल के पास रोककर पूछताछ की गई। जांच में पहचान पत्र फर्जी निकला। पूछताछ में उसने बताया कि आई कार्ड घर में रखे लैपटॉप, प्रिंटर बनाता है। घर में नेवी का वर्दी भी रखी है। जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *