सूर्यगढ़ा विधायक प्रह्लाद यादव का टिकट कटा:NDA पर धोखा देने का आरोप, बोले- भाजपा न्याय करे; नहीं तो कोई विश्वास नहीं करेगा

सूर्यगढ़ा विधायक प्रह्लाद यादव का टिकट कटा:NDA पर धोखा देने का आरोप, बोले- भाजपा न्याय करे; नहीं तो कोई विश्वास नहीं करेगा
Share Now

लखीसराय के सूर्यगढ़ा विधानसभा सीट से टिकट न मिलने पर वर्तमान विधायक प्रह्लाद यादव ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने इस फैसले को अपनी ‘राजनीतिक मौत’ बताया है। उन्होंने कहा भाजपा उनके साथ न्याय करे नहीं तो कोई भी विश्वास नहीं करेगा। यादव ने कहा कि सांसद की नजर में उनकी छवि आपराधिक हो सकती है, लेकिन जनता उन्हें अपराधी नहीं मानती। उन्होंने सवाल किया कि यदि जनता उन्हें अपराधी मानती तो वे लगातार पांच बार इस विधानसभा क्षेत्र से चुनाव कैसे जीत पाते? विधायक ने इसे ‘विश्वासघात’ करार दिया। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि हाल ही में उनके बड़े पुत्र का निधन हुआ था, जिससे उन्हें गहरा सदमा लगा है। यादव ने आरोप लगाया कि जिस एनडीए सरकार को उन्होंने बचाने का प्रयास किया, उसी पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया। प्रह्लाद यादव के इस बयान के बाद क्षेत्रीय राजनीति में हलचल तेज हो गई है। उनके समर्थकों में भी गहरी नाराजगी देखी जा रही है। उन्होंने भावुक होकर कहा कि पार्टी ने उनका राजनीतिक करियर खराब कर दिया है।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *