“पहले जो चोर आते थे वो दरवाजा, ताला तोड़ते और सेंध लगाते थे। लेकिन, आजकल ड्रोन से चोरी हो रही है। ड्रोन पर चोर बैठकर आता है, छत पर उतरता है और फिर चोरी करके उड़ जाता है।” “पिछले 1 महीने से हर दिन आसमान में ड्रोन नजर आता है। यह घरों के अंदर रखे सामान को ढूंढता है, जहां सामान दिखाई देता है वहीं चोर हमला कर देता है।” पहली लाइन 70 साल के शिवनारायण मिश्रा की और दूसरी 50 साल के राजमणि गुप्ता की है। ऐसा ही कुछ प्रयागराज, जौनपुर, प्रतापगढ़, आजमगढ़ जैसे जिलों में लाखों लोग सोच रहे हैं। पूर्वांचल के इन जिनों में इस वक्त ऐसी चोरी की खूब चर्चा है। लोग रातभर जागकर पहरा दे रहे हैं। किसी अजनबी के मिल जाने पर उसकी पिटाई तक कर दे रहे हैं। दैनिक भास्कर की टीम प्रयागराज के ऐसे ही 12 से ज्यादा गांवों में गई। वहां की स्थिति को देखा और समझा। ड्रोन से चोरी को लेकर उनके मन की आशंकाओं को जाना। आइए सब कुछ एक तरफ से जानते हैं… ड्रोन जैसी चमक से डर रहे हैं लोग
प्रयागराज जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर सोरांव है। इस तहसील में 50 से ज्यादा गांव ऐसे हैं, जहां रहने वाले लोग रात-रातभर जागकर पहरा दे रहे। रात में इन गांव में ड्रोन जैसी आकृति नजर आती है और फिर पूरा गांव चिल्लाते हुए उसके पीछे भागने लगता है। गांव के लोगों को लगता है कि ड्रोन से उनके गांव की निगरानी हो रही और फिर चोरी की घटनाएं हो रही हैं। हम प्रयागराज के सिंहगढ़ गांव पहुंचे। यहां भी गांव के लोग रातभर जागकर पहरा दे रहे। हमारी मुलाकात राजमणि गुप्ता से हुई। वह पहरे को लेकर कहते हैं- हमारे पास के ही गांव बभनपुर और अरुवांव में चोरों ने 10-12 लाख रुपए की चोरी की। पुलिस में रिपोर्ट लिखवाई गई, लेकिन किसी को पकड़ा नहीं गया। अब हालत यह है कि आसपास के गांव के लोग रातभर पहरा दे रहे हैं। इसमें हम भी शामिल हैं। रात में ड्रोन जैसी आकृति नजर आती है। ऐसा कहा जा रहा है कि चोर ड्रोन से घरों के अंदर रखे सामान को देख रहे हैं। जैसे ही उन्हें किसी घर में सामान दिखता है, उसके बाद उस घर को निशाना बनाकर उसमें चोरी करते हैं। हम लोग पहले सिर्फ शादी-ब्याह में ही ड्रोन देखते थे। लेकिन, अभी उसी तरह की लाइट हर रात नजर आ रही है। डेढ़ बजे रात लौटा, हर जगह डंडे लेकर लोग दिखे
राजमणि के बेटे पंकज गुप्ता बताते हैं- मैं प्रयागराज से दवा लेकर रात 1 बजे लौट रहा था। घर से 30 किलोमीटर दूर था। तभी हर गांव की मुख्य सड़क पर लोग लाठी-डंडा लेकर बैठे नजर आए। यह सब देखकर मुझे डर लग रहा था। मैं जहां भी भीड़ देखता, वहां गाड़ी धीमी कर देता था। आधार कार्ड और डॉक्टर का पर्चा साथ लिया था। मन में यह रहता कि जैसे ही कोई रोकेगा, यह दिखा दूंगा। किसी तरह से अपने गांव पहुंचा। अगर मैं गाड़ी भगाता तो उन लोगों के हाथों में ईंट-पत्थर थे। वह हमला कर सकते थे। हमले की कई घटनाएं भी लगातार सुनने में आ रही हैं। हम इसी गांव के दूसरे पुरवा में पहुंचे। वहां सुधीर मिश्रा मिले। रात 11 बजे वह सड़क बंद करने के लिए उस पर लकड़ी रख रहे थे। कारण पूछने पर कहते हैं- रात में बदमाश आते हैं और स्पीड में निकलते हैं। रोकने पर रुकते नहीं। लेकिन जैसे ही यह लकड़ी दिखती है, तो वह रुक जाते हैं। जिससे हम उन्हें पकड़ लेते हैं। 2 दिन पहले ही गांव की ही एक लड़की और एक लड़का इधर भागते दिखे थे। दोनों यहीं पकड़े गए। उनसे पूछताछ हुई, तब पता चला कि लड़का कहीं और से आया था। ड्रोन के जरिए चोर छत पर उतर रहे
गांव के 70 साल के बुजुर्ग शिवनारायण मिश्रा बताते हैं- आज से पहले कभी इस तरह का कुछ नहीं देखा गया। चोरों ने सोना मुश्किल कर दिया है। पहले चोर दरवाजा ताला तोड़ते थे, सेंधमारी करते थे। लेकिन, अब ड्रोन से चोरी कर रहे। वो ड्रोन के सहारे हवा में उड़ते हैं, फिर छत पर उतरते हैं। इसके बाद सारा गहना-पैसा बटोरते हैं और उड़ जाते हैं। हमारे पास के भी एक छत पर उतरा था, लेकिन जब सब लोग वहां पहुंचे तो वह भाग गया। हमने किसी को देखा तो नहीं, लेकिन लगातार सुन रहे हैं। गांव के पूर्व प्रधान फूलचंद्र साहू भी पहरा देने वालों में शामिल हैं। कहते हैं- गांव के ही पास चोरी की घटनाएं हो रही हैं। पिछले 10-12 दिनों से लगातार ड्रोन जैसा कुछ दिखाई देता है। इसलिए पूरा गांव ही रात 2 बजे तक जागता है। पुलिस कभी-कभी आती है। उनके सामने भी चुनौती है कि एरिया इतना बड़ा है, कैसे हर जगह पहुंच जाएं। हमारे ही गांव की आबादी 5 हजार है। हालत यह है कि अभी हर इलाके में 20 से 25 लोग गांव में पहरा देते नजर आएंगे। हमने शादी-ब्याह में ड्रोन देखा, लेकिन अब यहां लगातार दिखने लगा है। गांव में सुरक्षा कमेटी बनी, हर पोस्ट पर लोग तैनात
रात करीब 2 बजे का गांव के ही कुछ लोग सड़क पर चटाई बिछाकर बैठे थे। यहीं पास में रमेश मिश्रा खड़े थे। वह कहते हैं- गांव में 4-4 लोगों का गुट बना है। सभी अपनी-अपनी पोस्ट पर रातभर मौजूद रहते हैं। एक दिन ड्रोन के उतरने का हल्ला मचा। मैंने अपनी लाइसेंसी बंदूक निकाली और भागकर गया, लेकिन वहां कुछ नहीं मिला। गांव के ही दूसरी साइड भी इसी तरह का हल्ला मचा। वहां पहुंचे तो 4-5 लोग भागते दिखे। हालांकि, वो पकड़े नहीं जा सकें। चोरों की साजिश है कि एक तरफ से हल्ला मचवाया जाए, दूसरी तरफ गांव में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया जाए। रमेश जब यह सब बता रहे थे, तभी आसमान पर ड्रोन जैसी आकृति दिखी और फिर हल्ला मचने लगा। पहले तो हमें विश्वास नहीं हुआ। लेकिन, एक के बाद एक 3 ड्रोन जैसी आकृति दिखी तो सोचने पर मजबूर हुए कि आखिर यह क्या है? गांव के लोग यह भी दावा करते हैं कि पहले कभी भी इस तरह की कोई चीज यहां नजर नहीं आई। बस इसीलिए इस आकृति पर लगातार नजर रखी जा रही है। 60 साल की कलावती कहती हैं- एक दिन पड़ोस के छत पर कुछ चोर उतरे थे। ड्रोन भी एकदम करीब से उड़ रहा था। हमारी इतनी उम्र हो गई, हमने कभी ऐसा कुछ नहीं देखा। पड़ोस के गांव में चोरी भी हो गई। इसलिए लगता है कि कहीं चोर यहां न आ जाएं। इसलिए सभी लोग पूरी रात हाथों में टॉर्च लेकर जाग रहे हैं। चोरी की घटनाओं का खुलासा हो तब डर खत्म हो
बबुरिहन का पुरवा के रितेश गुप्ता कहते हैं- ये जो रातभर पहरा देने का क्रम शुरू हुआ है, आसपास के गांव में चोरी की घटनाओं के बाद शुरू हुआ। अब अगर प्रशासन इन चोरी की घटनाओं को खोल दे, तभी यह बंद होगा। क्योंकि, लोगों को लगता है कि चोर बाहर से आ रहे, इसलिए पकड़े नहीं जा रहे हैं। इसी आशंका से लोग रातभर जागकर पहरा दे रहे हैं। 16 साल के कृष्णा फेरी का काम करते हैं। वह कहते हैं- 10-15 किलोमीटर के एरिया में सामान बेचने जाते हैं। पहले रात 8 बजे तक लौट के आते थे। लेकिन, अब 6 बजे ही वापस आ जाते हैं, क्योंकि डर लगता है कि कहीं कोई सामान छीन न ले, मारपीट न करे। गांव में आ जाते हैं तो खाना-पीना खाकर रात में पहरा देते हैं। भोर में 4 बजे सोते हैं और सुबह 6 बजे फिर से उठ जाते हैं। इस वक्त बहुत मुश्किल हो रही है। हर दिन मारपीट की 4-5 घटनाएं सामने आ रही
ड्रोन चोरी की चर्चा के बीच प्रयागराज जिले से ही हर दिन 4-5 घटनाएं मारपीट की सामने आ रही हैं। लोगों ने गांव के हिसाब से ग्रुप बना रखा है। हर दिन उन ग्रुपों में इस तरह के वीडियो शेयर हो रहे। पिछले दो दिन में ही हरखपुर, उमरपुर डिहवा, इस्माइलपुर में लोगों के साथ मारपीट की घटनाएं सामने आई हैं। आसमान में चमकती लाइट को कभी कहा जा रहा कि नदियों का सर्वे हो रहा। कभी कहा जा रहा कि सैटेलाइट की वजह से है। किसी के पास इन चीजों का क्लियर जवाब नहीं है। हालांकि, प्रशासन ने मुस्तैदी दिखाई है, 100 से ज्यादा सिपाहियों को अब रात में भी गश्त पर लगाया गया है। प्रशासन की तरफ से यह भी कहा गया कि रात के 11 बजे अगर कोई लाठी-डंडे लेकर सड़क पर दिखाई दिया और लोगों को परेशान किया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। लेकिन, इसका असर फिलहाल गांव में नजर नहीं आ रहा। सीएम ने कहा- अफवाह फैलाने वालों पर गैंगस्टर लगाया जाएगा
वहीं, सीएम योगी ने कहा कि हम यह नहीं कहते की चोरी की घटनाएं नहीं हो रहीं। लेकिन, अफवाह फैलाकर निर्दोषों को फंसाना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने पुलिस अफसरों से कहा कि पहले समझाइए। इसके बावजूद अगर निर्दोषों के साथ गलत हो रहा तो अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की जाए। ————————— ये खबर भी पढ़ें… राजा भैया के हथियारों के जखीरे का VIDEO देखिए, दशहरे पर पूजा कर रहे, मेज में सजाए गए 200 से ज्यादा हथियार विधायक राजा भैया ने दशहरे पर पत्नी भानवी सिंह को जवाब दिया। उन्होंने कुंडा के अपने बेंती महल में अस्त्र-शस्त्रों की पूजा की। राजा भैया के शस्त्र पूजन की वीडियो और तस्वीरें सामने आई हैं। करीब 200 से ज्यादा देशी-विदेशी हथियारों को टेबल पर सजाया गया है। हथियारों में पिस्टल, रिवॉल्वर, 12 बोर की बंदूक, राइफल और थर्टी करबाइन शामिल हैं। पढ़िए पूरी खबर…
‘ड्रोन से चोर उतरता, चोरी कर उड़ जाता’:चोरी को लेकर ऐसी चर्चाएं, यूपी के 50 गांवों में रातभर पहरा दे रहे लोग
