दिनदहाड़े कॉलेज कैंपस से छात्र का अपहरण

दिनदहाड़े कॉलेज कैंपस से छात्र का अपहरण
Share Now

बिहार की राजधानी पटना के पिरबोहर थाना क्षेत्र के अशोक राज पथ स्थित पटना कॉलेज कैंपस से दिनदहाड़े एक युवक अमन लाल नामक छात्र का अपहरण कर लिया गया. दिनदहाड़े कॉलेज कैंपस से हुए छात्र के अपहरण की सूचना के बाद पटना पुलिस के होश उड़ गए. वहीं, कॉलेज कैंपस में हड़कंप मच गया. 

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए टाउन डीएसपी ने बताया कि शुक्रवार को पटना कॉलेज में पढ़ने वाले अमन लाल को सैदपुर हॉस्टल के छात्रों ने अपहरण कर लिया, जिसके बाद अपहृत छात्र अमन लाल को ले जाकर उसके साथ मारपीट की गई. घायल छात्र अमन लाल को गंभीर हालत में उसे पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

डीएसपी ने बताया गया कि लोकसभा चुनाव के दौरान पटना यूनिवर्सिटी के छात्र हर्ष की हत्या के समर्थन में अमन लाल ने फेसबुक पर कुछ पोस्ट किया था, जिससे हर्ष की हत्या में शामिल आरोपी उससे नाराज थे और लगातार धमकी दे रहे थे. पुलिस ने पूरे मामले में जांच शुरू कर दी है. 

अपहरण की पुष्टि करते हुए टाउन डीएसपी ने कहा कि घटना में शामिल असामाजिक तत्वों की गिरफ्तारी के लिए सैदपुर होस्टल में छापेमारी जारी है. घटना में जो छात्र शामिल हैं उनकी पहचान की जा रही है, उनकी गिरफ्तारी के लिए टीम बना दी गई है, जल्द घटना में शामिल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे. फिलहाल, घटना की वजह को भी पुलिस खंगालने में जुटी है.


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *