महाराष्ट्र के अहिल्यानगर में बवाल, हाईवे जाम:रंगोली से सड़क पर ‘आई लव मोहम्मद’ लिखने से तनाव; पथराव, पुलिस का लाठीचार्ज

महाराष्ट्र के अहिल्यानगर में बवाल, हाईवे जाम:रंगोली से सड़क पर ‘आई लव मोहम्मद’ लिखने से तनाव; पथराव, पुलिस का लाठीचार्ज
Share Now

महाराष्ट्र के अहिल्यानगर में सोमवार को सड़क पर रंगोली से ‘आई लव मोहम्मद’ लिखने को लेकर बवाल हो गया। मुस्लिम समुदाय ने प्रदर्शन करते हुए पुणे-छत्रपति संभाजीनगर हाईवे जाम कर दिया। पुलिस जाम खुलवाने पहुंची तो प्रदर्शनकारियों ने पथराव शुरू कर दिया। इस पर पुलिस ने हल्का लाठीचार्ज कर भीड़ को सड़क से हटाया। फिलहाल इलाके में पुलिस बल तैनात है। पुलिस ने रंगोली बनाने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। घटना की तस्वीरें पूरा मामला समझें अहिल्यानगर के पास कोटला गांव में सोमवार सुबह सड़क पर रंगोली से ‘आई लव मोहम्मद’ लिख दिया गया। इस सड़क पर हिंदूवादी संगठन ‘हिंदुस्तान शिव प्रतिष्ठान’ ने दुर्गा माता दौड़ का आयोजन रखा था। सुबह करीब 7 बजे जानकारी मिलते ही शहर के मुस्लिम समुदाय के लोग सड़कों पर उतर आए और नारेबाजी करते हुए पुणे-छत्रपति संभाजी नगर हाईवे जाम कर दिया। इससे गांव के दोनों ओर सैकड़ों वाहन जमा हो गए। पुलिस मौके पर पहुंची और जाम खत्म कराने लगी तो भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया। इस पर पुलिस ने हल्का लाठीचार्ज कर भीड़ को हटा दिया। SP सोनाथ घर्गे ने बताया कि पुलिस ने पथराव करने वाले करीब 30 लोगों को हिरासत में लिया है। फडणवीस बोले- ये साजिश CM देवेंद्र फडणवीस ने अहिल्यानगर की घटना पर कहा- ऐसा लगता है की ये साजिश है। राज्य में तनाव पैदा कर शांति भंग करने की कोशिश हो रही है।इस मामले में जांच की जाएगी दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। —– ये खबर भी पढ़ें:
असम में मटक समेत 6 आदिवासी समुदाय सड़कों पर उतरे:अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने की मांग कर रहे; राज्य की आबादी में इनकी हिस्सेदारी 12 प्रतिशत असम इन दिनों अपने मशहूर सिंगर जुबीन गर्ग की मौत का मातम मना रहा है। हर घर शोक में डूबा है, लेकिन यहां की सरकार एक नई चुनौती का तनाव महसूस कर रही है। यह तनाव है यहां की 6 आदिवासी जनजातियों का। बीते 10 दिन में असम का मटक समुदाय सड़कों पर है। पढ़ें पूरी खबर…


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *