STF से छुड़ाए गए वांटेड बदमाश का नया दावा:शेखपुरा में ग्रामीण पर गोली मारने का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार

STF से छुड़ाए गए वांटेड बदमाश का नया दावा:शेखपुरा में ग्रामीण पर गोली मारने का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Share Now

शेखपुरा के चेवाड़ा थाना क्षेत्र के अंदौली गांव में शुक्रवार शाम एक बड़ा घटनाक्रम हुआ। एसटीएफ और स्थानीय पुलिस ने एक अंतरजिला वांटेड बदमाश दिलखुश कुमार (26) को पकड़ लिया। लेकिन अचानक ग्रामीणों की भीड़ जुटी और उन्होंने आरोपी को पुलिस से छुड़ा लिया। इस दौरान अफरातफरी मच गई। घायल हालत में अस्पताल पहुंचा आरोपी घटना के कुछ देर बाद ही आरोपी दिलखुश घायल अवस्था में सदर अस्पताल पहुंचा। उसने आरोप लगाया कि ग्रामीणों ने उसे गोली मार दी है। इसके बाद पुलिस महकमे में हलचल मच गई। सूचना मिलते ही एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को संभाला। पुलिस ने बाद में आरोपी को फिर से हिरासत में ले लिया। सात मामलों में वांटेड, नवादा में भी दर्ज केस एसडीपीओ ने बताया कि दिलखुश कुमार आर्म्स एक्ट और लूटपाट के सात मामलों में वांटेड है। इसके अलावा नवादा जिले के विभिन्न थानों में भी उस पर तीन मामले दर्ज हैं। गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए एसटीएफ की टीम ने उसे गिरफ्तार किया था। लेकिन उसके समर्थकों ने हमला कर छुड़ा लिया। गोली लगने के दावे पर पुलिस का शक दिलखुश ने दावा किया कि उसके बांह में गोली लगी है। हालांकि, पुलिस उसके इस दावे को संदिग्ध मान रही है। एसडीपीओ ने कहा कि आरोपी ने ग्रामीणों पर झूठा आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है। वहीं STF ने आरोपी को दोबारा गिरफ्तार कर लिया है।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *