मुरादाबाद एसएसपी ने साप्ताहिक परेड का निरीक्षण कर ली सलामी
मुरादाबाद, 27 जून (हि.स.)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने शुक्रवार को साप्ताहिक परेड का निरीक्षण कर सलामी ली और पुलिसकर्मियों का टर्न आउट चेक किया। इसके बाद फिटनेस परीक्षण किया तत्पश्चात पुलिस लाइन्स का निरीक्षण किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने रिजर्व पुलिस लाइन्स ग्राउंड में पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षण की विभिन्न तकनीक, ड्रील, शस्त्रों आदि की जानकारी दी।
इसके पश्चात एसएसपी ने उप्र आरक्षी भर्ती में पुलिस प्रशिक्षण के दृष्टिगत रिजर्व पुलिस लाइन्स में चल रहे निर्माणाधीन कार्यों, भवनों आदि, मेस, बैरक इत्यादि की साफ-सफाई को देखा और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। तत्पश्चात आदेश कक्ष में विभिन्न गार्द कमांडरों के रजिस्टरों का अवलोकन करते हुए सम्बंधित अधिकारियाें काे निर्देश दिये।