एसएसबी की विशेष ऑपरेशन टीम ने संदिग्ध व्यक्ति को मौके पर पकड़ लिया। पूछताछ और पहचान की पुष्टि के बाद पाया गया कि पकड़ा गया कैदी नेपाल के डढ़ेलधुरा जिले की जेल से फरार हुआ था।
एसएसबी द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, पंचम वाहिनी की बॉर्डर आउटपोस्ट खल्दुंगा-2 के कार्यक्षेत्र में विशेष नाका लगाया गया था। इस दौरान कैदी को गिरफ्तार कर कमांडेंट, टनकपुर एल आई ओ और स्थानीय पुलिस की मौजूदगी में पूछताछ की गई।
एसएसबी के कमांडेंट सुरेंद्र मोहन ने बताया कि आवश्यक कार्रवाई के बाद कैदी को नेपाल की एपीएफ के हवाले कर दिया गया। नेपाल में अगस्त माह में हुए उग्र प्रदर्शनों और जेल तोड़कर भागने की घटनाओं के बाद से एसएसबी ने भारत-नेपाल सीमा पर निगरानी और कड़ी कर दी है। इसी चौकसी के तहत फरार कैदी पकड़ा गया।