छत्तीसगढ़ से पुरी रथयात्रा के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

छत्तीसगढ़ से पुरी रथयात्रा के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन
Share Now

रायपुर

रथयात्रा महापर्व 2025 के अवसर पर यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) ने विशेष पहल की है. श्रद्धालुओं की यात्रा को सुगम और सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य से रेलवे द्वारा गोंदिया से कटक और वापसी के लिए TOD (Train on Demand) स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. यह विशेष ट्रेन 08893/08894 नंबर से चलेगी और कुल 10 ट्रिप्स में यात्रियों को रथयात्रा दर्शन के लिए सुविधा देगी.

ट्रेन संचालन का शेड्यूल
08893 (गोंदिया से कटक)
26 जून, 28 जून, 30 जून, 2 जुलाई और 5 जुलाई 2025

08894 (कटक से गोंदिया)
28 जून, 29 जून, 1 जुलाई, 3 जुलाई और 7 जुलाई 2025

गोंदिया से कटक के लिए ट्रेन दोपहर 1.30 बजे रवाना होगी. ये ट्रेन डोंगरगढ़, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, लखौली, महासमुंद होते हुए कटक पहुंचेगी. वापसी में ये ट्रेन 08894 नंबर के साथ चलेगी. ये ट्रेन कटक, भुवनेश्वर, संबलपुर, टिटलागढ़ होते हुए अपने गंतव्य स्थान गोंदिया पहुंचेगी.


Share Now