​​​​​​​धनबाद के लोगों के लिए स्पेशल ट्रेनों का विशेष तोहफा:दिल्ली, गोरखपुर, कामाख्या व अन्य शहरों के लिए पूजा स्पेशल ट्रेनों में कराएं बुकिंग

​​​​​​​धनबाद के लोगों के लिए स्पेशल ट्रेनों का विशेष तोहफा:दिल्ली, गोरखपुर, कामाख्या व अन्य शहरों के लिए पूजा स्पेशल ट्रेनों में कराएं बुकिंग
Share Now

दुर्गा पूजा और दीपावली के साथ छठ में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे धनबाद से और धनबाद होकर कई स्पेशल ट्रेनें चला रही है। इन ट्रेनों के शुरू होने से उन यात्रियों को राहत मिलेगी जो नियमित ट्रेनों में सीट उपलब्ध नहीं होने के कारण अब तक टिकट नहीं करा पाए थे। इससे न सिर्फ धनबाद के बल्कि आसपास के जिलों के लोगों को भी फायदा होगा। त्योहारों में ट्रेनों की बुकिंग शुरू होते ही अधिकांश ट्रेनें फुल हो जाती हैं। ऐसे में स्पेशल ट्रेनों से लोगों को राहत मिल सकती है। नियमित ट्रेन में टिकट नहीं मिलने की स्थिति में लोग मजबूरी में बस और निजी वाहनों की महंगी यात्रा से बच सकेंगे। सभी स्पेशल ट्रेनों में बुकिंग शुरू हो चुकी है, इनमें अभी भी कई सीटें उपलब्ध हैं। स्पेशल ट्रेनों में यात्री सुविधा और सफाई पर विशेष ध्यान रेलवे अधिकारियों के मुताबिक लोगों को स्पेशल ट्रेनों के माध्यम से यात्रा के लिए अधिक से अधिक बर्थ उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही सफाई और यात्रियों की सुविधा पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। त्योहार पर घर जाने की योजना बना रहे यात्री विशेष ट्रेनों से टिकट कर सकते हैं। इन पूजा स्पेशल के अलावे धनबाद से जम्मूतवी, चंडीगढ़, मुंबई सहित अन्य शहरों के लिए पूर्व से कई स्पेशल ट्रेनें चल रही हैं। गोमो होकर चलने वाली स्पेशल ट्रेनें 08640 रांची-आरा : 28 सितंबर से 2 नवंबर तक हर रविवार 08639 आरा-रांची : 29 सितंबर से 3 नवंबर तक हर सोमवार


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *