सोनभद्र: मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

Share Now

सोनभद्र: मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

सोनभद्र, 25 फरवरी (हि.स.)। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के सुकृत के पास लूट की घटना को अंजाम देने के लिए आए इनामी बदमाश और पुलिस टीम के बीच सोमवार की देर रात को मुठभेड़ हुई। इस दौरान पुलिस की गोली लगने से इनामी बदमाश घायल हो गया। बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह ने मंगलवार को बताया की सोमवार की रात पुलिस टीम को सूचना मिली कि पूर्व में ट्रक लूट की घटना को अंजाम देने वाला 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश सुकृत क्षेत्र में मोटरसाइकिल से किसी लूट की घटना को अंजाम देने के लिए आया है।

सुचना मिलने पर राबर्ट्सगंज थानाध्यक्ष, चोपन थानाध्यक्ष व रामपुर बरकोनीया थानाध्यक्ष अपने—अपने पुलिस टीम के साथ बदमाश के गिरफ्तारी के लिए सुकृत क्षेत्र में घेराबंदी की। मोटरसाइकिल सवार बदमाश पुलिस को देखते ही भागने लगा। पुलिस ने बदमाश का पीछा किया तो भागने के दौरान उसकी बाइक फिसल कर गिर गई। जमीन पर गिरे बदमाश ने अपने को पुलिस से घिरता देख कर फायरिंग करने लगा। इधर पुलिस टीम ने भी आत्मरक्षार्थ गोली चलाई जो बदमाश के पैर में लगी।

घायल बदमाश से पुलिस ने पूछताछ किया तो उसने अपना नाम वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र स्थित शंकरपुर निवासी विशाल उर्फ अलगु है। पुलिस ने बदमाश को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मधूपूर में भर्ती कराया, जहां डाक्टर ने प्राथमिक इलाज के लिए जिला रेफर कर दिया।

एएसपी श्री सिंह ने बताया की मुठभेड़ में घायल बदमाश विशाल उर्फ अलगु यादव के पास से एक मोटरसाइकिल, 315 बोर का देशी तंमचा, दो खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस व पूर्व मे हुए लूट का 2840 नकदी और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है। राबर्ट्सगंज कोतवाली में अग्रिम कार्यवाही की जा रही हैं


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *