घाटशिला उपचुनाव में सोमेश सोरेन होंगे जेएमएम प्रत्याशी:पिता की विरासत संभालने की जिम्मेदारी, पार्टी की केंद्रीय समिति ने किया उम्मीदवार का ऐलान

घाटशिला उपचुनाव में सोमेश सोरेन होंगे जेएमएम प्रत्याशी:पिता की विरासत संभालने की जिम्मेदारी, पार्टी की केंद्रीय समिति ने किया उम्मीदवार का ऐलान
Share Now

कोल्हान की घाटशिला विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा ने अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। पार्टी ने दिवंगत विधायक रामदास सोरेन के पुत्र सोमेश सोरेन को टिकट देने का निर्णय लिया है। झामुमो की केंद्रीय समिति की बैठक में बुधवार को यह फैसला सर्वसम्मति से लिया गया। गौरतलब है कि पूर्व शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के असमय निधन के बाद यह सीट रिक्त हो गई थी। झारखंड में अब तक हुए उपचुनावों में झामुमो ने लगातार बेहतर प्रदर्शन किया है। इस बार पार्टी उसी सिलसिले को बरकरार रखने की तैयारी में है। सहानुभूति फैक्टर बनेगा झामुमो की ताकत राज्य की राजनीति में यह सीट न सिर्फ राजनीतिक दृष्टि से अहम है, बल्कि भावनात्मक रूप से भी झामुमो के लिए बेहद संवेदनशील मानी जा रही है। दिवंगत विधायक रामदास सोरेन जनता के बीच लोकप्रिय नेता रहे हैं। उनके निधन के बाद क्षेत्र में सहानुभूति की लहर देखी जा रही है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि झामुमो इस लहर को अपने पक्ष में भुनाने की रणनीति बना रही है। पार्टी संगठन पहले से ही बूथ स्तर पर सक्रिय हो चुका है और प्रचार की रूपरेखा तैयार की जा रही है। घाटशिला सीट पर रोमांचक मुकाबले के आसार झामुमो ने उम्मीदवार घोषित कर अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। अब सबकी निगाहें अन्य उम्मीदवारों पर होगी। इस उपचुनाव में बीजेपी ने पूर्व सीएम चंपाई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन को अपना उम्मीदवार बनाया है। राजनीतिक माहौल को देखते हुए घाटशिला का उपचुनाव दिलचस्प होने वाला है। झामुमो के लिए यह सिर्फ एक चुनाव नहीं, बल्कि दिवंगत नेता रामदास सोरेन की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाने का अवसर भी है। ——————————– घाटशिला उपचुनाव में बाबूलाल सोरेन होंगे BJP उम्मीदवार:पूर्व सीएम चंपाई सोरेन के बेटे हैं, लड़ चुके हैं विधानसभा चुनाव, मिली थी हार झारखंड की घाटशिला सीट पर होने जा रहे उपचुनाव में बाबूलाल सोरेन को भारतीय जनता पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है। पार्टी की ओर से इसकी घोषणा कर दी गई है। बाबूलाल सोरेन पूर्व सीएम चंपाई सोरेन के बेटे हैं। इसी घाटशिला सीट से विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं। लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। इस सीट पर झामुमो के रामदास सोरेन ने बाबूलाल सोरेन को शिकस्त दी थी। विधानसभा चुनाव में रामदास सोरेन को 98356 वोट मिले जबकि बाबू लाल सोरेन को 75910 वोट मिले। पढ़िए पूरी खबर…


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *