केरल में सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने सुसाइड किया:संघ की शाखा में यौन शोषण का आरोप लगाया, कांग्रेस बोली- RSS इसका जवाब दे

केरल में सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने सुसाइड किया:संघ की शाखा में यौन शोषण का आरोप लगाया, कांग्रेस बोली- RSS इसका जवाब दे
Share Now

केरल के 26 साल के सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने सुसाइड कर ली। मृतक कोट्टायम का रहने वाला था। युवक का शव 9 अक्टूबर को तिरुवनंतपुरम के थंपानूर में एक लॉज से मिला। इंस्टाग्राम पर युवक ने मौत से पहले इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालकर राष्ट्रीस स्वयंसेवक संघ (RSS) के लोगों पर यौन शोषण का आरोप लगाया। युवक की पहचान आनंदु अजी के रूप में हुई है। नोट में युवक ने लिखा कि उसके पिता ने उसे बचपन में ही RSS में डाला था। वहां उसे यौन और शारीरिक शोषण का सामना करना पड़ा। पड़ोसी एनएम ने तीन साल की उम्र से उसका शोषण किया। आरएसएस के आईटीसी और ओटीसी कैंपों में भी ऐसा हुआ। नोट में युवक ने कहा कि उसकी मौत का कारण कोई असफल रिश्ता नहीं, बल्कि गहरी चोट है। कुछ साल पहले उसे ऑब्सेसिव-कंपल्सिव डिसऑर्डर (OCD) डायग्नोज हुआ था। बाद में पता चला कि RSS के लोगों के शोषण से हुआ। कांग्रेस ने कहा कि RSS पर युवक ने गंभीर आरोप लगाए हैं। इस पूरे मामले की जांच होनी चाहिए। इससे जुड़े RSS के लोगों को सजा मिलनी चाहिए। डडने से पीटने का भी आरोप लगाया युवक ने लिखा कि RSS से उसे जिंदगी भर का दर्द मिला। वह किसी से नाराज नहीं, सिवाय एक व्यक्ति और संगठन के। एनएम RSS का सक्रिय सदस्य था और लगातार शोषण करता रहा। कैंपों में यौन शोषण के अलावा डंडे से पीटा भी गया। ‘कोई दूसरी संस्था इतनी नफरती नहीं’ उसने लिखा कि RSS जैसी कोई दूसरी संस्था से इतनी नफरत नहीं, ये लंबे समय तक जुड़े रहने से पता चला। RSS वालों से दोस्ती न करें, भले पिता, भाई या बेटा हो तो भी दूर रखें। कैंपों में बहुत शोषण होता है, वह बाहर आने से बोल पाया। सबूत नहीं तो कोई न माने, लेकिन उसकी जिंदगी सबूत है। पेरेंट्स को सलाह दी- बच्चों से मजबूत रिश्ता बनाएं आनंदु ने पेरेंट्स को सलाह दी कि बच्चों के साथ समय बिताएं और मजबूत रिश्ता बनाएं ताकि बच्चे डरकर चुप न रहें। लिखा कि बचपन का ट्रॉमा कभी नहीं जाता। दुनिया का कोई बच्चा वैसा दर्द न सहे। पुलिस ने मामला दर्ज किया पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने कहा कि शुरुआती जांच में पता चला कि उसने किसी को शोषण की बात नहीं बताई। रिश्तेदार ने कहा कि परिवार को इन घटनाओं की जानकारी नहीं थी। मानसिक स्वास्थ्य समस्या हाल ही में पता चली। —————— सुसाइड से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… हरियाणा IPS सुसाइड- छठे दिन भी पोस्टमॉर्टम नहीं हो सका:SIT मेंबर रोहतक पहुंचे; महापंचायत ने 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया हरियाणा के IPS वाई पूरन कुमार की सुसाइड के छठे दिन रविवार को भी उनका न तो पोस्टमॉर्टम हो सका, न ही अंतिम संस्कार। IPS की पत्नी IAS अमनीत पी. कुमार को लेटर भेजकर शव की पहचान के लिए आने को कहा है, ताकि जल्द पोस्टमॉर्टम कराया जा सके। केस में गठित चंडीगढ़ पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) रविवार को रोहतक पहुंची। टीम ने जांच के दौरान आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराने के लिए हरियाणा सरकार को लेटर भेजा गया है। पूरी खबर पढ़ें… जयपुर में रिटायर्ड बैंककर्मी ने पत्नी-बेटे के साथ किया सुसाइड:मौके पर मिला अंग्रेजी में लिखा सुसाइड नोट, परिचित पर परेशान करने का आरोप जयपुर में रिटायर्ड बैंककर्मी ने पत्नी और बेटे के साथ सुसाइड कर लिया। परिवार के साथ किराए के मकान में रह रहे थे। शनिवार सुबह 8 बजे जब कमरा नहीं खुला तो मकान मालिक ने किराएदार के रिश्तेदारों और पुलिस को सूचना दी।​​​​​​​ पूरी खबर पढ़ें…​​​​​​​


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *