कोंच थाना क्षेत्र के मलह बिगहा गांव से 52 वर्षीय किराना दुकानदार सत्येंद्र प्रसाद तीन दिनों से लापता हैं। वे मूल रूप से अरवल जिले के कुर्था थाना क्षेत्र के निजामपुर गांव के निवासी बताए जाते हैं। थोड़ी देर में आने की बात कहकर गए थे जानकारी के अनुसार, सत्येंद्र प्रसाद 7 अक्टूबर से लापता हैं। उनके बेटे रंजन कुमार ने गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे कोंच थाना में अपने पिता के गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। रंजन ने बताया कि 7 अक्टूबर को उनके पिता ने फोन कर उन्हें दुकान पर बुलाया था। जब वे पहुंचे तो पिता ने कहा कि “थोड़ी देर में आते हैं” और कहीं निकल गए, लेकिन उसके बाद वे वापस नहीं लौटे। परिजनों और ग्रामीणों ने आसपास के क्षेत्रों में काफी खोजबीन की, लेकिन सत्येंद्र प्रसाद का कोई पता नहीं चल सका। घटना से परिजनों में गहरी चिंता का माहौल है। पुलिस कर रही तलाश कोंच थाना प्रभारी सुदेह कुमार ने बताया कि वादी के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस लापता व्यक्ति की तलाश में जुटी हुई है और जल्द ही स्थिति स्पष्ट होने की उम्मीद जताई है।
मलह बिगहा गांव से दुकानदार लापता:परिजनों ने कोंच थाने में शिकायत दर्ज कराई, तलाश जारी
