शरजील इमाम बिहार चुनाव लड़ सकते हैं:कोर्ट से 14 दिनों की अंतरिम जमानत मांगी; दिल्ली दंगा केस में 5 सालों से जेल में

शरजील इमाम बिहार चुनाव लड़ सकते हैं:कोर्ट से 14 दिनों की अंतरिम जमानत मांगी; दिल्ली दंगा केस में 5 सालों से जेल में
Share Now

2020 दिल्ली दंगों से जुड़े मामले के आरोपी शरजील इमाम बिहार विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं। इसके लिए उन्होंने दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट में अंतरिम जमानत की याचिका दायर की है। याचिका में कहा गया है कि इमाम किशनगंज जिले के बहादुरगंज विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे। इसके लिए उन्हें 15 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक 14 दिनों के लिए रिहा किया जाए। ताकि वो नामांकन दाखिल और चुनाव प्रचार कर सकें। स्टूडेंट एक्टिविस्ट इमाम पर नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के विरोध-प्रदर्शन के दौरान दिल्ली में सांप्रदायिक हिंसा भड़काने का आरोप है। वे जनवरी 2020 से जेल में हैं। दिल्ली हाईकोर्ट ने 2 सितंबर को उन्हें नियमित जमानत देने से इनकार कर दिया था। बिहार चुनाव: 2 फेज में वोटिंग होगी शरजील की जमानत याचिका की 2 बड़ी बातें… जानिए 2020 दिल्ली दंगा केस में कब क्या हुआ… —————————– ये खबर भी पढ़ें…​​​​ 2020 दिल्ली दंगा- शरजील इमाम, उमर खालिद की जमानत नामंजूर:9 याचिकाएं खारिज; हाईकोर्ट बोला- विरोध के नाम पर हिंसा अभिव्यक्ति की आजादी नहीं दिल्ली हाईकोर्ट ने 2020 दंगों की साजिश से जुड़े केस में आरोपी उमर खालिद और शरजील इमाम समेत 9 की जमानत याचिकाएं खारिज कर दीं। ये सभी आरोपी 2020 से जेल में हैं। इन्होंने ट्रायल कोर्ट से जमानत याचिका खारिज किए जाने के फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। पूरी खबर पढ़ें…


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *