SGPC ​ने बाड़ ​पीड़ितों के लिए इकट्ठा किए 7 करोड़:धामी बोले-पुनर्वास की जिम्मेदारी सरकार की, मानवता के प्रति कर्तव्य निभा रहा पंजाब

SGPC ​ने बाड़ ​पीड़ितों के लिए इकट्ठा किए 7 करोड़:धामी बोले-पुनर्वास की जिम्मेदारी सरकार की, मानवता के प्रति कर्तव्य निभा रहा पंजाब
Share Now

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने SGPC के मुख्य कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बाढ़ पीड़ितों के लिए चल रहे राहत कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शुरूआती दौर में गुरुद्वारों के मैनेजरों को राशन और पानी पहुंचाने के आदेश दिए गए थे। अब जब पुनर्वास की प्रक्रिया हो रही है, तो SGPC की ओर से डीजल उपलब्ध करवा कर बांधों की मरम्मत में सहयोग दिया जा रहा है। धामी ने बताया कि खेमकरण सीमा पर 6 हजार लीटर डीजल, सुल्तानपुर लोधी में 11 हजार लीटर डीजल भेजा जा चुका है, और 25 सितंबर को और 8 हजार लीटर डीजल खेमकरण सीमा पर भेजा जाएगा। इसी तरह डेरा बाबा नानक कॉरिडोर के पास चल रही सेवा के लिए पहले ही 5 हजार लीटर डीजल भेजा जा चुका है और जल्द ही और 5 हजार लीटर भेजा जाएगा। SGPC प्रमुख ने कहा कि हालांकि पुनर्वास की जिम्मेदारी सरकार की है, लेकिन मानवता के प्रति कर्तव्य निभाने के लिए पूरा पंजाब आगे आ रहा है। उन्होंने बताया कि शिरोमणि कमेटी के पोर्टल पर खर्चे और आमदनी की पूरी जानकारी लगातार साझा की जा रही है। धामी ने फंड इकट्ठा करने की जानकारी दी धामी ने फंड इकट्ठा करने के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मेम्बर साहिबान द्वारा 3 लाख 41 हजार रुपए का योगदान दिया। सदस्य कुलवंत सिंह मनन ने व्यक्तिगत रूप से 1 लाख रुपए दिए गए। संगत की ओर से लगभग 80 लाख रुपए का सहयोग प्राप्त हुआ है। SGPC के कर्मचारियों ने भी उदारता दिखाते हुए 2 करोड़ रुपए से अधिक का योगदान दिया है। इस प्रकार, कुल मिलाकर अब तक 2 करोड़ 99 लाख 30 हजार 779 रुपए एकत्रित हो चुके हैं। इसके अतिरिक्त, सहायता काउंटरों के माध्यम से भी संगत ने 2 करोड़ रुपए से अधिक की भेंट दी है। इन सभी प्रयासों के परिणामस्वरूप, कुल मिलाकर लगभग 7 करोड़ रुपए की राशि एकत्रित हुई है।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *