पाकुड़ में सात बालू घाटों की नीलामी:बंसल मोटर ने 11 करोड़ से अधिक की बोली लगाकर टेंडर जीता

पाकुड़ में सात बालू घाटों की नीलामी:बंसल मोटर ने 11 करोड़ से अधिक की बोली लगाकर टेंडर जीता
Share Now

पाकुड़ जिले में सात बालू घाटों के एक समूह की ऑनलाइन नीलामी पूरी हो गई है। बंसल मोटर ने 11 करोड़ 33 लाख 77 हजार 500 रुपए की सबसे ऊंची बोली लगाकर टेंडर अपने नाम किया। इससे सरकार को महत्वपूर्ण राजस्व प्राप्त होगा और आम जनता को बालू की उपलब्धता में आसानी होगी। यह नीलामी प्रक्रिया 2017 के बाद पहली बार ऑनलाइन माध्यम से संपन्न हुई है। कुल सात बालू घाटों का टेंडर पांच साल की अवधि के लिए स्वीकृत किया गया है। यह नीलामी बालू विक्रेता नियमावली 9 मई 2025 के तहत की गई। जिला खनन विभाग पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि कैटेगरी-2 के तहत सात बालू घाटों को एक ही समूह में रखा गया था। नीलामी 9 करोड़ 87 लाख 22 हजार 7300 रुपए की निर्धारित राशि से शुरू हुई थी। ऑनलाइन टेंडर में चार बोलीदाताओं ने भाग लिया। बंसल मोटर, गोड्डा ने सर्वाधिक बोली लगाकर टेंडर हासिल किया। अन्य बोलीदाताओं में गोकविष्ट सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड, एसजी प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड और अश्बोलुश ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड शामिल थे। इन सात बालू घाटों में जिले के महेशपुर और पाकुड़िया प्रखंड के बाबूदाहा, लॉन्गबेहरा, नूरगी टोला, रोला ग्राम, डुमरिया, सहरपुर, गनपुरा, बरसिंगपुर, बेना कुंडी और घुड़नी घाट शामिल हैं। टेंडर स्वीकृत होने के बाद, एग्रीमेंट की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इसके बाद खनन विभाग द्वारा सीटीओ (कंसेंट टू ऑपरेट) और ईसी (एनवायरनमेंटल क्लीयरेंस) से संबंधित सभी प्रक्रियाएं पूरी होने पर घाटों का हैंडओवर किया जाएगा। इससे क्षेत्र में बालू की आपूर्ति सुचारु होने की उम्मीद है।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *