झज्जर में चरस तस्कर व खरीददार काबू

झज्जर में चरस तस्कर व खरीददार काबू
Share Now

पुलिस के अनुसार इनके कब्जे से एक किलो 18 ग्राम चरस बरामद की गई है। पकड़े गए आरोपियों में एक गुरुग्राम निवासी और दूसरा हिमाचल प्रदेश का रहने वाला है।
उपरोक्त जानकारी अपराध शाखा झज्जर के प्रभारी निरीक्षक विवेक मलिक ने दी। उन्होंने बताया कि अपराध शाखा झज्जर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि हिमाचल प्रदेश निवासी केवल राम नशीला पदार्थ बेचने का धंधा करता है और अब चरस के साथ झज्जर-फरुखनगर रोड पर रिलायंस मेट सिटी के गेट नंबर-3 के नजदीक उसे बेचने की फिराक में खड़ा हुआ है। इसी सूचना पर कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा झज्जर की पुलिस टीम उपरोक्त स्थान पर पहुंची। वहां खड़े एक व्यक्ति की गतिविधियों पर शक हुआ तो पुलिस ने उसको काबू करके तलाशी ली। उसके थैले से एक किलो 18 ग्राम चरस मिली। आरोपी की पहचान हिमाचल प्रदेश के निवासी केवल राम के रूप में हुई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ थाना सदर झज्जर में मामला दर्ज किया गया।पूछताछ के बाद पुलिस टीम ने आगामी कार्रवाई करते हुए रामदास निवासी तिरपडी जिला गुरुग्राम को गिरफ्तार किया। जांच में सामने आया कि आरोपी रामदास ने केवल राम से यह नशीला पदार्थ मंगवाया था। दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया। अदालत के आदेश अनुसार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में झज्जर जेल भेज दिया गया।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *