पोर्न देखकर 10वीं के छात्र ने बच्ची से किया रेप:प्रयागराज में ब्लीडिंग हुई तो भागा, टॉफी देकर कमरे में लाया था

पोर्न देखकर 10वीं के छात्र ने बच्ची से किया रेप:प्रयागराज में ब्लीडिंग हुई तो भागा, टॉफी देकर कमरे में लाया था
Share Now

‘मेरी उम्र 15 साल है। मैंने मोबाइल पर पोर्न वीडियो देखा। उसके बाद घर से बाहर निकला। पड़ोस में रहने वाली 5 साल की बच्ची को खेलते देखा, उसे टॉफी का लालच देकर अपने साथ घर ले गया। छत की सीढ़ी पर उसके साथ गंदा काम किया, एक बार ही किया।’ यह कबूलनामा हाईस्कूल में पढ़ने वाले उस नाबालिग लड़के का है, जिस पर पड़ोस में रहने वाली 5 साल की मासूम बच्ची से रेप का आरोप है। आरोपी ने मासूम के प्राइवेट पार्ट से छेड़छाड़ की। अप्राकृतिक हरकत करने की भी कोशिश की। बच्ची जब खून से लथपथ होने के बाद बदहवास होने लगी तो छोड़कर भाग गया। घटना प्रयागराज में गंगापार के मऊ आइमा थाना क्षेत्र की शनिवार शाम की है। रविवार तड़के पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पहले पूरा मामला जानिए… मऊ आइमा थाना क्षेत्र का रहने वाला एक परिवार खेती कर अपना गुजारा करता है। शनिवार शाम परिवार के लोग धान की फसल काटने में लगे थे। उनकी पांच साल की बच्ची घर के बाहर खेल रही थी। इसी बीच पास में ही रहने वाला 15 साल का एक बच्चा मासूम के पास पहुंचता है। वो बच्ची को टॉफी का लालच देकर अपने घर आया। पड़ोस की एक युवती यह सब देख रही थी। हालांकि, पड़ोसी होने की वजह से उन्होंने इसे नजरअंदाज कर दिया। कुछ देर बाद जब बच्ची खून से लथपथ होकर घर के दरवाजे पर गिरी तो युवती दौड़कर उसके पास आई। उसे घर लेकर गई। परिवार को सूचना दी। उसी ने यह बात सभी को बताई कि बच्ची को पड़ोस में रहने वाला लड़का अपने साथ ले गया था। बच्ची बदहवास हुई तो छोड़कर भागा बच्ची के परिवार ने पुलिस से इसकी शिकायत की। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की। छापेमारी के बाद उसे एक इलाके के ही एक खेत से पकड़ा गया। जब उससे पूछताछ की गई तो छात्र ने अपना जुर्म कबूल किया। उसने अपने बयान में बताया कि मैंने बच्ची के साथ गंदी हरकत की। वो बदहवास हो गई तो मैं डर गया। उसे घर पर ही छोड़कर भाग गया। बच्ची की मां बोली- पैड बांधकर डॉक्टर के पास ले गए पीड़ित बच्ची की मां ने बताया- हम लोग धान काटने गए थे। हमारी भैय्या (बेटी को भैय्या कहती है) को ले गया और गंदा काम किया। वो खून से लथपथ थी। कांप रही थी। कपड़े फटे थे। रो-रोकर उसका बुरा हाल था। बच्ची ने बताया कि हमारे साथ कैसा-कैसा काम किया गया। हम तुरंत उसे लेकर अस्पताल भागे। इलाज के बाद पुलिस को तहरीर दी। बच्ची के चाचा ने बताया- हम लोगों ने 112 पर कॉल किया। पुलिस आई तो पूरा मामला बताया। बच्ची बहुत डरी थी। थाना प्रभारी मऊ आइमा पंकज अवस्थी ने बताया- आरोपी को पकड़ लिया है। उसने बयान में कबूल किया है कि वह बच्ची से हैवानियत कर रहा था। उसके खिलाफ पॉस्को समेत गंभीर धाराओं में केस दर्ज हुआ है। ———————– ये खबर भी पढ़िए – मरते वक्त युवक चीखकर बोला- राहुल गांधी: भीड़ ने कहा- यहां सब बाबा वाले हैं; रायबरेली में युवक की पीट-पीटकर हुई थी हत्या रायबरेली में 3 अक्टूबर को एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। तब कहा गया था कि युवक ड्रोन चोर था। 3 अक्टूबर को ही युवक को पीटने और लाश के वीडियो भी सामने आए थे। इसके बाद 4 अक्टूबर को एक और वीडियो सामने आया। इसमें मार खाते हुए युवक राहुल गांधी का नाम लेता है। इस पर भीड़ में से एक शख्स कहता है- यहां सब ‘बाबा’ वाले हैं। इसके बाद उसे बेरहमी से पीटने लगते हैं। पुलिस ने इस मामले में अब तक 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। पढ़ें पूरी खबर…


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *