सदर अस्पताल के डॉक्टर हॉस्टल का होगा जीर्णोद्धार, 2.70 करोड़ की स्वीकृति

सदर अस्पताल के डॉक्टर हॉस्टल का होगा जीर्णोद्धार, 2.70 करोड़ की स्वीकृति
Share Now

राज्य सरकार ने रांची के 500 बेडेड सदर अस्पताल परिसर में स्थित डॉक्टर हॉस्टल के जीर्णोद्धार और सुदृढ़ीकरण के लिए 2 करोड़ 70 लाख रुपये की राशि आवंटित की है। यह राशि वित्तीय वर्ष 2025-26 की राज्य योजना के तहत दी गई है। स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार, इस भवन के जीर्णोद्धार का काम झारखंड राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड रांची द्वारा किया जाएगा। निगम को यह सुनिश्चित करना होगा कि स्वीकृत्यादेश में अंकित सभी शर्तों का अक्षरशः पालन हो। इस योजना के लिए आवंटित राशि की निकासी और व्ययन का कार्य सिविल सर्जन रांची के माध्यम से किया जाएगा। सिविल सर्जन राशि को एकमुश्त प्रबंध निदेशक, भवन निर्माण निगम के पीएल खाते में हस्तांतरित करेंगे। जबकि पूरे आवंटन की निगरानी और नियंत्रण का दायित्व स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव पर होगा। बता दें कि 10 साल से भी लंबे समय से यह भवन सदर अस्पताल परिसर में अधूरा बना हुआ है। आज तक इसे अस्पताल प्रबंधन को हैंडओवर नही किया गया है। बावजूद बिल्डिंग अंदर व बाहर से पूरी तरह जर्जर हो चुकी है। अब सरकार इस भवन की मरम्मत कराने की तैयारी में है।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *