धनबाद स्टेशन पर आरपीएफ की कार्रवाई:स्कैनर में पकड़े गए 41.22 लाख रुपए, बिहार के दो लोग हिरासत में

धनबाद स्टेशन पर आरपीएफ की कार्रवाई:स्कैनर में पकड़े गए 41.22 लाख रुपए, बिहार के दो लोग हिरासत में
Share Now

धनबाद रेलवे द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन सतर्क और मंडल सुरक्षा आयुक्त के निर्देश पर चलाए गए। चेकिंग अभियान में आरपीएफ को बड़ी सफलता मिली है। धनबाद स्टेशन के साउथ साइड लगेज स्कैनर के दौरान दो संदिग्ध व्यक्तियों के पिट्ठू बैग से 41,22,400 नगद बरामद किया है। अखबार व गमछे में छिपाकर स्कैनर से बचने की कोशिश की थी वरिय सुरक्षा आयुक्त अनुराग मीणा ने बताया कि​​​ आरपीएफ और CIB की टीम ने कार्रवाई कर दोनों को हिरासत में लिया और बरामद रुपए को आयकर विभाग को सुपुर्द कर दिया है। दोनों हिरासत में लिए गए व्यक्तियों की पहचान हरेंद्र प्रसाद (50) और संतोष कुमार खरवार (45), निवासी- सूर्यपुरा, जिला रोहतास, बिहार के रूप में हुई है। दोनों व्यक्ति ने रुपए को अखबार व गमछे में छिपाकर स्कैनर से बचने की कोशिश की थी। फिलहाल रकम को सुरक्षित सीलबंद कर शस्त्रागार में रखा गया है और आगे की जांच आयकर विभाग कर रही है। लगेज स्कैनर में एक पिठू बैग में भारी मात्रा में रुपए बरामद वहीं, वरीय सुरक्षा आयुक्त धनबाद अनुराग मीणा ने कहा की धनबाद जंक्शन के दक्षिणी छोर तरफ स्टेशन प्रवेश के दौरान लगेज स्कैनर में एक पिठू बैग में भारी मात्रा में रुपए बरामद किए गए हैं। साथ ही दो व्यक्ति भी गिरफ्तार किया गया है। इसकी जानकारी इनकम टैक्स विभाग को दी गई है और आगे की करवाई में इनकम विभाग कर रही है।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *