महिला परिवार ही नहीं , पूरे समाज व राष्ट्र की रीढ़ : डॉ. शिखा दरबारी

छत्तीसगढ़ : इस जगह उल्टा बहता है पानी…देखने के लिए आते है दुनिया भर के लोग
Share Now

महिला परिवार ही नहीं , पूरे समाज व राष्ट्र की रीढ़ : डॉ. शिखा दरबारी

-रोटरी प्रयागराज प्लेटिनम ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर किया आयोजन

प्रयागराज, 09 मार्च (हि.स.)। रोटरी प्रयागराज प्लेटिनम ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर रविवार को ज़ीरो रोड स्थित एक होटल में भव्य समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि आयकर आयुक्त डॉ. शिखा दरबारी (सेवानिवृत्त) ने कहा कि महिला केवल एक परिवार की नहीं, बल्कि पूरे समाज और राष्ट्र की रीढ़ होती हैं। डॉ. शिखा दरबारी ने कहा कि महिलाएं आज हर क्षेत्र में अपनी काबिलियत साबित कर रही हैं और समाज के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। हमें नारी शक्ति का सम्मान करना चाहिए और उन्हें हर स्तर पर आगे बढ़ने का अवसर देना चाहिए। उन्होंने रोटरी प्रयागराज प्लेटिनम द्वारा महिलाओं के सम्मान में आयोजित इस कार्यक्रम की सराहना की और इसे प्रेरणादायक बताया। रोटरी क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन शशांक जैन ने कहा कि महिलाएं समाज की आधारशिला हैं और उनके योगदान को सम्मानित करना हमारा कर्तव्य है। इस कार्यक्रम में महिलाओं की उपलब्धियों और समाज में उनकी भूमिका पर चर्चा की गई। संचालन रितेश सिंह ने किया, जबकि मुख्य अतिथि का परिचय उपहार जायसवाल ने दिया। सचिव सुमित अग्रवाल ने सेक्रेटरी अनाउंसमेंट किया और रोटेरियन संजय सिंह ने सनशाइन कलेक्शन का कार्यभार संभाला। मीडिया प्रभारी रोटेरियन मनीष गर्ग ने कहा कि रोटरी प्रयागराज प्लेटिनम हमेशा से समाज सेवा और जनकल्याण के कार्यों में अग्रणी रहा है। यह कार्यक्रम नारी सशक्तीकरण को समर्पित है और हम यह संदेश देना चाहते हैं कि महिलाओं को सम्मान और समान अवसर प्रदान करना हमारा कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि हमारा क्लब समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेगा और इस तरह के आयोजन आगे भी होते रहेंगे।कार्यक्रम के दौरान रोटेरियन जया मित्तल, स्वाति केसरवानी, एकता तलवार, रूमी अग्रवाल, ज्योति सिंह, दीपिका केसरवानी, पारुल अग्रवाल, नूपुर गर्ग, तथा फर्स्ट लेडी प्रीति जैन, पुनीता गर्ग, स्मिता अग्रवाल और मान्या जैन को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन पियूष रंजन अग्रवाल, नितिन चोपड़ा, विकल्प अग्रवाल, संजय तलवार, अरविंद अग्रवाल, प्रमोद बंसल, गौरव अग्रवाल, मनीष गर्ग, प्रमय मित्तल सहित अनेक रोटेरियन सदस्य उपस्थित रहे।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *