खगड़िया जिले के परबत्ता विधानसभा से जन सुराज के बागी नेता रॉबिन स्मिथ ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की है। उन्होंने रविवार शाम अपने निजी आवास पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर यह जानकारी दी। रॉबिन स्मिथ ने बताया कि जन सुराज पार्टी से टिकट नहीं मिलने के बाद उन्होंने यह फैसला लिया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए स्मिथ ने कहा कि वह ‘नेता नहीं, बल्कि बेटा बनकर’ जनता की सेवा करेंगे। उन्होंने दावा किया कि उन्होंने जन सुराज पार्टी के लिए तीन वर्षों तक काम किया, लेकिन उन्हें टिकट नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि वह एक सेवक के रूप में कार्य करेंगे। स्मिथ ने यह भी वादा किया कि यदि वह निर्दलीय चुनाव जीतकर आते हैं, तो जनता से किए गए सभी वादों को पूरा करेंगे। उन्होंने वर्तमान विधायक पर भी निशाना साधा और कहा कि सरकार में रहते हुए जो विकास कार्य नहीं हो पाए हैं, उन्हें वह पूरा करने का प्रयास करेंगे।
रॉबिन स्मिथ परबत्ता से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे:जन सुराज पार्टी से टिकट नहीं मिलने पर फैसला लिया
