हजारीबाग में 80 लाख की डकैती का खुलासा:9 अपराधी गिरफ्तार, 1.1 किलो सोने के गहने और पिस्टल बरामद

हजारीबाग में 80 लाख की डकैती का खुलासा:9 अपराधी गिरफ्तार, 1.1 किलो सोने के गहने और पिस्टल बरामद
Share Now

हजारीबाग पुलिस ने मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में हुई 80 लाख रुपए की डकैती का खुलासा कर दिया है। 13 सितंबर की रात भवनवे गांव में आनंदिता मलिक के घर से आठ डकैतों ने गहने लूटे थे। एसपी अंजनी अंजन के मुताबिक, 25 सितंबर की रात गुप्त सूचना मिली। हत्यारी जंगल में छापेमारी कर एसआईटी ने मास्टर माइंड रणबीर कुमार सिंह उर्फ छोटू समेत चार लोगों को पकड़ा। इनसे लूटे गए जेवरात और एक पिस्टल बरामद हुई। बाकी जेवरात और दो मोटरसाइकिल बरामद मुख्य आरोपी की निशानदेही पर पांच और अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। इनमें राजेश कुमार यादव, सुरेंद्र उरांव, विपिन कुमार सिंह, रवि राय और दिनेश कुमार यादव उर्फ सनी शामिल हैं। इनसे बाकी जेवरात और दो मोटरसाइकिल बरामद हुईं। पिस्तौल पर ‘मेड इन जापान’ लिखा है पुलिस ने सभी आरोपियों से करीब 1.1 किलो सोने के 131 आभूषण बरामद किए। इसके अलावा 25 चांदी के सिक्के, 6 मोबाइल फोन और एक देसी पिस्तौल भी मिली। पिस्तौल पर ‘मेड इन जापान’ लिखा है। साथ ही 7.65 एमएम के दो जिंदा कारतूस भी बरामद हुए। एक अपराधी पटना का और दो रांची जिले का गिरफ्तार सभी अपराधियों का आपराधिक रिकॉर्ड है। ज्यादातर आरोपी हजारीबाग के हैं। एक अपराधी पटना का और दो रांची जिले के हैं। मास्टर माइंड रणबीर कुमार सिंह उर्फ छोटू उर्फ जोकर पर पहले से ही बड़कागांव, टाटीझरिया, कटकमदाग, विष्णुगढ़, कोर्रा और सदर थाना में सात गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *