नालंदा में निर्माणाधीन टूरिस्ट-वे पर सोमवार को सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए। मृतक की पहचान चण्डी थाना क्षेत्र के मनियारपुर गांव निवासी रंजन कुमार के बेटे (11) आयुष कुमार के रूप में की गई है। दूसरे मरने वाले की पहचान अभी नहीं हुई है। मृतक के फुफेरे भाई दीपू कुमार ने बताया कि आयुष अपने चचेरे भाइयों के साथ जगदंबा स्थान से पूजा कर घर लौट रहा था। इसी बीच मनियारपुर के पास सामने से आ रही बाइक से टक्कर हो गई। हादसे में आयुष, सूरज कुमार और रविकांत कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गए। अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने आयुष को मृत घोषित कर दिया। आयुष के चचेरे भाई सूरज ने 5 दिन पहले ही नई बाइक खरीदी थी। आज वो नई बाइक की पूजा कराने के लिए जगदंबा स्थान गया हुआ था। घायलों में सूरज और रविकांत को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है। मामला चण्डी थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव के समीप की है। दूसरे बाइक पर सवार महिला-पुरुष की नहीं हुई पहचान दूसरे बाइक पर सवार एक व्यक्ति की भी मौत हो गई है। उस पर एक महिला भी सवार थी। जो फिलहाल बिहार शरीफ मॉडल अस्पताल में भर्ती है। दोनों की पहचान नहीं हो सकी है। दरअसल, ट्रक से पास लेने के चक्कर में दोनों बाइक के बीच आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। बाइक को जब्त कर लिया चण्डी थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि 2 बाइक की आमने-सामने की टक्कर में 2 लोगों की मौत हो गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बिहार शरीफ मॉडल अस्पताल भेज दिया गया है। एक अन्य व्यक्ति की पहचान में पुलिस जुट गई है। बाइक को जब्त कर लिया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
नालंदा में सड़क हादसा, 2 की मौत:नई बाइक की पूजा के लिए गए थे जगदंबा स्थान, लौटते वक्त दूसरे बाइक से टक्कर; 3 घायल
