प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि पूरे बिहार में युवा संवाद के माध्यम से पार्टी की विचारधारा को आम जनता तक पहुंचाया जा रहा है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य संगठन को मजबूत बनाना, जमीनी स्तर की समस्याओं पर चर्चा करना और आगामी विधानसभा चुनाव में राजद को विजयी बनाने की रणनीति पर संवाद करना है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि इस बार का संकल्प है कि बिहार के अगले मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव होंगे और इस लक्ष्य को पाने में युवाओं की भूमिका सबसे अहम होगी।
पप्पू यादव द्वारा तेजस्वी यादव पर दिए गए बयान पर उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जो व्यक्ति 2015 में तेजस्वी को न जीतने वाला बता रहा था, उसकी बातों को गंभीरता से लेने की कोई जरूरत नहीं है। तेजस्वी न केवल जीतकर आए बल्कि उपमुख्यमंत्री भी बने और बीते दस वर्षों से विधान सभा में सक्रिय हैं।
जिला अध्यक्ष नवीन यादव ने अपने संबोधन में कहा कि युवा संवाद एक संकल्प यात्रा है और हमारा एकमात्र लक्ष्य है—”2025 में नीतीश कुमार को विदा कर, तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाना।”