केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने रविवार को कांग्रेस सांसद और लोकसभा विपक्ष के नेता राहुल गांधी के कोलंबिया की EIA यूनिवर्सिटी में दिए बयान की आलोचना की। उन्होंने कहा कि राहुल पहला ऐसे LoP हैं जो विदेश जाकर देश और लोकतंत्र के खिलाफ बोलते हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि चुनाव हारने के बाद विदेश में इंदिरा गांधी से उनके खिलाफ सरकार की कार्रवाई के बारे में पूछा गया था। उन्होंने भारत के खिलाफ कुछ भी बोलने से मना कर दिया था। रिजिजू ने आरोप लगाया कि राहुल भारत के तथ्यों को गलत तरीके से पेश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहले के किसी LoP ने ऐसा नहीं किया। इंदिरा गांधी, लालकृष्ण आडवाणी, अटल बिहारी वाजपेयी, सुषमा स्वराज या शरद पवार ने विदेश में देश या सरकार के खिलाफ नहीं बोला। दरअसल राहुल गांधी साउथ अमेरिकी देशों के 10 दिन के दौरे पर हैं। गुरुवार को कोलिंबया की EIA यूनिवर्सिटी में उन्होंने नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भारत का सबसे बड़ा खतरा लोकतंत्र पर हो रहा हमला है। रिजिजू ने कहा- विदेश में लोग सोचेंगे भारत में सभी राहुल जैसे न्यूज एजंसी ANI को दिए इंटरव्यू में रिजिजू ने कहा कि उन्होंने राहुल का कोलंबिया वाला वीडियो देखा। राहुल ने कहा था कि भारत विश्व का नेतृत्व नहीं कर सकता। रिजिजू ने इसे पूरी तरह गलत बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत कई क्षेत्रों में अग्रणी बन चुका है। LoP का विदेश जाकर यह कहना कि भारत वैश्विक नेता नहीं बन सकता, गलत है। समस्या यह है कि विदेश में लोग सोचेंगे कि भारत में सभी राहुल गांधी जैसे हैं। इससे देश की छवि खराब होगी। ‘राहुल से व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं’ भाजपा हमेशा राहुल के बयानों पर क्यों प्रतिक्रिया देती है, इस पर रिजिजू ने कहा कि उनसे व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं। वे LoP हैं, अगर वे गैरजिम्मेदाराना बोलेंगे तो पसंद नहीं आएगा। ‘सुबह से शाम तक मोदी को गाली देते हैं और कहते हैं कि बोलने की आजादी नहीं है’ अभिव्यक्ति की आजादी खत्म होने के कांग्रेस के आरोप पर मंत्री ने कहा मोदी को गाली देने वाले कहते हैं कि आजादी नहीं है। ‘Gen Z का गुस्सा उनके खिलाफ जो काम करने में सक्षम नहीं’ रिजिजू ने राहुल की Gen Z से की गई अपील पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि Gen Z का गुस्सा उन लोगों पर है जो ‘सक्षम’ नहीं हैं, लेकिन सरकार चलाना चाहते हैं। 18 सितंबर को वोटर लिस्ट में गड़बड़ी के आरोपों को लेकर राहुल ने अपने दूसरी प्रेस कान्फ्रेंस के बाद जेनरेशन ज़ेड (Gen Z- 1997 से 2012 के बीच जन्म लेने वाले) का ज़िक्र किया था। उन्होंने कहा था कि भारत की Gen Z संविधान और लोकतंत्र की रक्षा में निर्णायक भूमिका निभाएगी। राहुल ने कोलंबिया में कहा था- RSS और भाजपा की विचारधारा के मूल में कायरता है गुरुवार को कोलंबिया के EIA यूनिवर्सिटी में राहुल ने नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा कि था कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और भाजपा की विचारधारा के मूल में कायरता है। राहुल ने कहा कि भारत इंजीनियरिंग और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में मजबूत क्षमता रखता है। इसलिए वे देश के बारे में बहुत आशावादी हैं। राहुल ने चीन को ज्यादा शक्तिशाली बताया था राहुल ने कहा- अगर आप विदेश मंत्री के एक बयान पर गौर करें, तो उन्होंने कहा था कि चीन हमसे कहीं ज्यादा शक्तिशाली है। हम उससे कैसे लड़ सकते हैं? इस विचारधारा के मूल में कायरता है। वे कमजोर लोगों को मारते हैं और ताकतवर लोगों से दूर भागते हैं। यही भाजपा-RSS का स्वभाव है। पूरी खबर पढ़ें… पिछले 5 साल में हुई राहुल गांधी की विदेशी यात्राएं जो विवादित रहीं… ………………… राहुल गांधी से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी:कांग्रेस ने शाह को लेटर लिखा; BJP प्रवक्ता ने टीवी पर कहा था- सीने में गोली मारी जाएगी कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने 28 सितंबर को गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखी, जिसमें पूर्व ABVP नेता की TV पर बहस के दौरान राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी देने का जिक्र है। लेटर में कहा गया कि BJP प्रवक्ता के खिलाफ तुरंत कार्रवाई न होना राहुल गांधी के खिलाफ हिंसा में मिलीभगत माना जाएगा। पूरी खबर पढ़ें…
रिजिजू बोले- इंदिरा भारत के खिलाफ बोलना गलत मानती थीं:राहुल देश के बाहर भारत के खिलाफ बोलते हैं, ऐसा करने वाले पहले नेता विपक्ष
