पंजाब हेल्थ कार्ड का रजिस्ट्रेशन शुरू:2 जिलों में कैंप लगे, ₹10 लाख तक मुफ्त इलाज; योजना से जुड़े 10 सवालों के जवाब जानिए

पंजाब हेल्थ कार्ड का रजिस्ट्रेशन शुरू:2 जिलों में कैंप लगे, ₹10 लाख तक मुफ्त इलाज; योजना से जुड़े 10 सवालों के जवाब जानिए
Share Now

पंजाब में हेल्थ कार्ड योजना के लिए मंगलवार से रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। इसके लिए तरनतारन और बरनाला में कैंप लगाकर कार्ड बनाए जा रहे हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए लोगों को आधार कार्ड और वोटर आईडी कार्ड के साथ अपनी एक पासपोर्ट साइज फोटो ले जानी होगी। एक कार्ड बनने में 10 से 15 मिनट का समय लग रहा है। साथ ही सिस्टम ठीक से काम न करने की वजह से कुछ लोगों को निराश होकर लौटना पड़ा। मुख्यमंत्री भगवंत मान का दावा है कि पंजीकरण की प्रक्रिया 10 से 15 दिनों में पूरी कर ली जाएगी। इसके बाद यह योजना पूरे पंजाब में लागू होगी। इस योजना में हर साल 10 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज मिलेगा। पूरी योजना के बारे में 10 सवाल-जवाब में जानें… योजना को लेकर 10 सवालों के जवाब… सवाल 1. किन लोगों को मिलेगा इसका फायदा?
जवाब- यह योजना पंजाब के सभी लोगों के लिए है। इससे पहले लोग नीले-पीले कार्डों के चक्कर में फंसे रहते थे। अब सेहत कार्ड के जरिए पंजाब का हर निवासी योग्य होगा। सवाल 2. कितने तक का इलाज करवा सकते हैं?
जवाब- इसमें 10 लाख रुपए तक का इलाज करवाया जा सकता है। हर साल 10 लाख तक के इलाज की सुविधा होगी। सवाल 3. क्या यह कार्ड केंद्र व राज्य सरकार की योजना से अलग है?
जवाब- हां, पहले राज्य व केंद्र सरकार की तरफ से जो योजनाएं चल रही थीं, उसमें 5 लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त होता था, लेकिन इसमें 10 लाख तक का इलाज मिल सकेगा। सवाल 4. कार्ड बनवाने के लिए क्या फार्मेलिटी है?
जवाब- कार्ड बनवाने के लिए कोई बड़ी फार्मेलिटी को नहीं रखा गया हे। इसमें कोई भी अपने आधार कार्ड, वोटर कार्ड और एक पासपोर्ट साइज फोटो के साथ रजिस्ट्रेशन करवा सकता है। सवाल 5. कहां बनाए जाएंगे कार्ड?
जवाब- लोगों तक सरकार इस स्कीम को खुद पहुंचा रही है। फिलहाल, संगरूर और तरनतारन में कैंप शुरू हो रहे हैं। जल्द ही अन्य जिलों में भी कैंप लगाकर रजिस्ट्रेशन किए जाएंगे। सवाल 6. कौन-कौन सी बीमारियां कवर होंगी ?
जवाब- CM मान के बयान के मुताबिक, इसमें हर बीमारी कवर होगी। हालांकि, सरकार इसकी भी लिस्ट जारी कर सकती है। सवाल 7. किन-किन अस्पतालों में इलाज करा सकेंगे?
जवाब- इसका लाभ सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में मिलेगा। अभी तक प्राइवेट अस्पतालों की सूची जारी नहीं हुई है। सीएम मान ने कहा है कि जल्द ही सूची जारी की जाएगी। सवाल 8. क्या सरकार पैसे री-इंबर्स (इलाज के दौरान खर्च पैसे) करेगी?
जवाब- नहीं, यह एक कैशलेस सुविधा है। इसमें पैसे जमा करवाने की जरूरत नहीं है और न ही इलाज के दौरान कोई पैसा खर्च करना होगा। मरीज इलाज कराएगा और खर्चा सरकार सीधे अस्पताल को देगी। सवाल 9: मरीज को योजना का कोई हिसाब-किताब देना होगा?
जवाब: नहीं, मरीज को कोई बिल या किसी तरह का हिसाब-किताब देने की जरूरत नहीं है। अस्पताल अपने स्तर पर सरकार को इसका क्लेम भरेंगे। बिल वगैरह भी वही उपलब्ध कराएंगे। सवाल 10: परिवार का एक कार्ड बनेगा या हर मेंबर का अलग कार्ड होगा?
जवाब: परिवार का एक फ्लोटर कार्ड बनेगा। इसकी लिमिट 10 लाख रुपए प्रति वर्ष होगी। इससे परिवार के सभी सदस्य तय राशि तक का इलाज करवा सकेंगे। 10 लाख रुपए तक के इलाज की राशि एक व्यक्ति के लिए नहीं, बल्कि पूरे परिवार के लिए है। कार्ड बनवाने पहुंचे लोगों के वीडियो देखने के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *