महाशिवरात्रि पर्व को लेकर आनंदेश्वर मंदिर का जिलाधिकारी ने लिया जायज़ा, दिए निर्देश

Share Now

महाशिवरात्रि पर्व को लेकर आनंदेश्वर मंदिर का जिलाधिकारी ने लिया जायज़ा, दिए निर्देश

कानपुर नगर, 21 फरवरी (हि. स.)। जनपद में आगामी पावन पर्व महाशिवरात्रि में श्रद्धालुओं को कोई असुविधा का सामना ना करना पड़े। इसी को लेकर परमट स्थित आनंदेश्वर मंदिर का जायज़ा लेने शुक्रवार को जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह के साथ नगर आयुक्त सुधीर कुमार भी पहुंचे।

जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी महाशिवरात्रि पर्व में मंदिर में काफ़ी श्रद्धालुओं की भीड़ होती है। मंदिर में रोशनी और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं। उन्होंने मंदिर में होने तैयारियों का भी जायज़ा लिया साथ ही समीक्षा बैठक संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए है।

जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त को निर्देश देते हुए कहा कि 24 घंटे शिफ्टवार सफाई कर्मियों की तैनाती की जाए, ताकि साफ-सफाई और अन्य महत्पूर्ण व्यवस्था सुचारू रूप से बनी रहे। इसके अलावा, यातायात को नियंत्रित करने के लिए बैरिकेडिंग लगाने तथा प्रवेश करते हुए श्रद्धालुओं के मार्गदर्शन के लिए फ्लैक्स बोर्ड लगाने के भी निर्देश दिए है। साथ ही यह भी कहा कि सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए पब्लिक एड्रेस सिस्टम के साथ साथ सीसीटीवी कंट्रोल रूम से 24 घंटे निगरानी सुनिश्चित की जाए।

जिलाधिकारी ने बताया कि इसके अतिरिक्त आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई असुविधा ना हो इसके लिए अधिकारियों की भी ड्यूटी लगाई जाए। साथ ही, जनपद के अन्य मंदिरों में भी सुरक्षा और सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए शिफ्टवार कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश भी दिए गए।

नगर आयुक्त सुधीर कुमार को निर्देशित करते हुए कहा कि अतिरिक्त टॉयलेट, पेयजल व्यवस्था तथा पर्याप्त संख्या में जगह जगह डस्टबिन व रैम्प बनाने के निर्देश दिए।साथ ही प्रवेश द्वार से मंदिर तक जाने वाले मार्ग को व्यवस्थित किया जाए। आने वाले श्रद्धालुओं को असुविधा ना हो इसके लिए निर्धारित स्थान पर पार्किंग हो यह भी सुनिश्चित किया जाए।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि जनपद के समस्त अस्पतालों को एक्टिव मोड में रखा जाए, ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। साथ ही जिलाधिकारी ने आनंदेश्वर धाम के दर्शन कर मंदिर प्रशासन के साथ वार्ता कर उनकी सुविधाओं के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित भी किया।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *