बाराबंकी में 8वीं पास 22 साल की लड़की ने थाने के सामने रील बनाई। रील वायरल हो गई। इसका पता चलते ही थाने में हड़कंप मच गया। गुरुवार दोपहर दरोगा तीन पुलिसवालों के साथ रील डिलीट कराने लड़की के घर पहुंच गए। पुलिस को देखते ही लड़की मां और बहन के साथ छत पर चढ़ गई। दरोगा ने लड़की से रील डिलीट करने को कहा तो वह भड़क गई। चाकू दिखाकर बोली- लड़की हूं, कुछ भी कर सकती हूं। हमारा वीडियो मिलियन में चल रहा है, हम डिलीट नहीं करेंगे। खुद को चाकू मारकर सुसाइड कर लूंगी। लड़की का ड्रामा देखकर आसपास के लोग जुट गए। करीब एक घंटे तक लड़की ने ड्रामा किया। दरोगा उसे उतरने के लिए कहते रहे, लेकिन वह नहीं मानी। आखिरकार दरोगा उल्टे पांव थाने लौट गए। पुलिस के जाने के बाद लड़की ने एक और रील बनाई। इसमें वह कह रही है कि हम वीडियो डिलीट करेंगे। योगी जी, मोदी जी हमको आपकी मदद चाहिए। पुलिसवाले आकर जेल भेजने की धमकी दे रहे हैं, हमारी मदद कीजिए। मामला बड्डूपुर कोतवाली के बसंतपुर गांव का है। तस्वीरें देखिए- पूरा मामला पढ़िए बसंतपुर के रहने वाले मुन्ना नाई का काम करते हैं। उनका बाजार में खुद का सैलून है। उनकी दो बेटियां हैं। बड़ी बेटी रूबी (22) 8वीं तक पढ़ी है। घरवालों के मुताबिक, वह दिनभर इंस्टाग्राम पर रील बनाती है। बेटे की शादी हो चुकी है। उसकी एक बेटी है। रूबी ने गुरुवार को बड्डूपुर कोतवाली गेट के सामने एक रील बनाई, फिर उसे अपलोड कर दिया। रील वायरल हो गई। रील कोतवाली के दरोगा अनिल पांडेय के पास तक पहुंच गई। रील देखकर दरोगा अनिल पांडेय हैरान रह गए। रील उनके थाने पर ही शूट की गई थी। दरोगा अनिल पांडेय, दो-तीन सिपाही लेकर रील डिलीट कराने रूबी के घर पहुंच गए। पुलिस को घर के सामने देख रूबी ने अपने घर का दरवाजा बंद कर लिया। रूबी चाकू लेकर अपनी छोटी बहन और मां के साथ छत पर चढ़ गई। दरोगा अनिल पांडेय ने उसे नीचे उतरने के लिए कहा। उसने मना कर दिया। पुलिस ने कहा-वीडियो डिलीट करो। लड़की ने कहा- नहीं करुंगी। दरोगा जी ने कड़क अंदाज में अपनी बात दोहराई। चाकू दिखाकर पुलिस को ही धमकाने लगी। फिर वह थोड़ा नरम होकर रिक्वेस्ट करने लगे। लेकिन लड़की नहीं मानी। इसके बाद पुलिसवालों को थाने लौटना पड़ा। लड़की ने योगी-मोदी जी से मांगी मदद दरोगा के जाने के बाद रूही ने अपनी छोटी बहन के साथ मिलकर एक और वीडियो बनाया। इसमें उसने पीएम मोदी और सीएम योगी से मदद की गुहार लगाई। कहा-हम वीडियो डिलीट करेंगे। योगी जी, मोदी जी हमको आपकी मदद चाहिए। हमने बड्डूपुर थाने के सामने वीडियो बनाया था। वो भी अंदर नहीं, बाहर बनाए थे। बड्डूपुर थाने वाले हमको आकर यहां धमकी दे रहे हैं कि तुमको पागल में साबित कर देंगे। तुम पागल हो वीडियो बनाई हो। हमने अंदर वीडियो नहीं बनाई है बाहर ही हमने वीडियो बनाई है। हमको आप लोगों का सपोर्ट चाहिए। हम वीडियो नहीं डिलीट करेंगे। गाना आया था तो हमने वीडियो बना दी। अब हमको थाने वाले आकर धमकी दे रहे हैं कि तुमको जेल करवा देंगे। ये सब गलत बात है सर। आप लोग हमको सपोर्ट करिए। दरोगा बोला- चाकू दिखा रही थी, इसलिए गिरफ्तार नहीं किया मामले में दरोगा अनिल पांडेय ने बताया कि युवती के लगातार धमकाने और चाकू दिखाने के कारण कोई गिरफ्तारी या जबरदस्ती नहीं की गई। आवश्यकता हुई तो कानूनी प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी। ———————————————————— ये खबर भी पढ़ेंः- योगी को 25 सितंबर से पहले मार दूंगा:मथुरा में पुलिस पकड़ने गई तो 6 राउंड फायरिंग की; कनपटी पर पिस्टल रखकर धमकाता रहा मथुरा में युवक ने पिस्टल लहराते हुए सीएम योगी को जान से मारने की धमकी दी। खुद की कनपटी पर पिस्टल सटाकर कहा- मैं सीएम को 25 सिंतबर से पहले मार दूंगा। खुद भी मर जाऊंगा। मेरी कोई मदद नहीं कर रहा है। पढ़ें पूरी खबर…
REEL डिलीट कराने पहुंचे दरोगा को लड़की ने चाकू दिखाया:बोली- लड़की हूं…कुछ भी कर सकती हूं; बाराबंकी में उल्टे पैर लौटे पुलिसवाले
