हावड़ा-नई दिल्ली अप रेलवे लाइन पर मंगलवार को चित्तरंजन और जामताड़ा रेलवे स्टेशन के बीच गोरायनाला के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला। ग्रामीणों द्वारा सूचना दिए जाने के बाद मिहिजाम पुलिस बल मौके पर पहुंचा और जांच शुरू की। थाना प्रभारी विवेकानंद दूबे ने बताया कि मृतक की उम्र करीब 35 वर्ष प्रतीत होती है। प्रारंभिक जांच में मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस सभी संभावित बिंदुओं पर जांच कर रही पुलिस आसपास के थानों में गुमशुदगी की रिपोर्ट से मृतक की पहचान स्थापित करने की कोशिश कर रही है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि व्यक्ति की मौत ट्रेन से कटने से हुई है या किसी अन्य कारण से। पुलिस सभी संभावित बिंदुओं पर जांच कर रही है। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी को इस व्यक्ति की पहचान के बारे में कोई जानकारी हो तो तुरंत थाने से संपर्क करें। यह घटना रेलवे ट्रैक पर सुरक्षा और सतर्कता से जुड़े सवाल भी खड़े करती है। पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी।
हावड़ा-नई दिल्ली रेलखंड पर मिला अज्ञात शव:चित्तरंजन-जामताड़ा के बीच रेलवे ट्रैक किनारे हुई बरामदगी
