गोरखपुर सांसद रवि किशन को फिल्म लापता लेडीज के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड मिला है। शनिवार को जैसे ही फिल्मफेयर अवॉर्ड सेरेमनी में उनका नाम अनाउंस हुआ। उन्होंने झुककर लोगों को अभिवादन किया और मंच को प्रणाम किया। अवॉर्ड मिलने पर वह भावुक हो गए। अपनी फिल्म लाइन में अपनी जर्नी बताते-बताते उनकी आंखों से आंसू छलक गए। रवि किशन ने कहा- 33 साल इसका इंतजार किया। 750 फिल्में कर चुका हूं, लेकिन कभी फिल्मफेयर के मंच पर नहीं आया। मैंने सोचा था कि जिस दिन मेरा नाम आएगा, उसी दिन वहां जाऊंगा। थैंक्यू प्रीति मेरी पत्नी और मेरे बच्चे, जो इसका इंतजार कर रहे थे। मुझे जिंदा रखने के लिए धन्यवाद महादेव। धन्यवाद फिल्मफेयर। शनिवार को 70वीं फिल्मफेयर अवॉर्ड सेरेमनी अहमदाबाद में आयोजित हुई। बेस्ट फिल्म ‘लापता लेडीज’ रही। इसमें रवि किशन ने श्याम मनोहर का किरदार निभाया था। इसी रोल के लिए सांसद को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड मिला। 3 तस्वीरें देखिए… मुझे कभी ये ब्लैक लेडी नहीं मिली सांसद ने कहा, “34 साल से सिनेमा इंडस्ट्री में हूं। मुझे कभी ये ब्लैक लेडी मिली नहीं थी। लेकिन मैं हमेशा चाहता था। महादेव हैं। जीवन में एक बार सूर्योदय होता है। मैं आज बहुत खुश हूं। किरण राव मैम (फिल्म डायरेक्टर) ने मुझे मनोहर के किरदार में देख लिया था। उस समय मैं पार्लियामेंट में था। सेशन चल रहा था। उनका फोन आया कि मैं दिल्ली आ रही हूं। आमिर खान सर ने भी इसके लिए ऑडिशन दिया था। उन्होंने ड्रेस भी सिलवा ली थी। उन्होंने मुझे तराशकर एक पुलिस वाले को मुंह में पान रखकर पेश किया। और पूरा देश और दुनिया देखती है। फिल्म आस्कर तक चली जाती है। बहुत छोटी बजट की केवल 5 करोड़ की फिल्म थी। यह बहुत बड़ी शक्ति है जो आपको देख रही है। इसीलिए मैं कहता हूं- नमः पार्वती पतये नमः, हर-हर महादेव।’ मंच से उतरते समय शाहरुख खान की तारीफ मंच से उतरते समय रवि किशन ने शाहरुख खान की तारीफ की। उन्होंने शाहरुख खान की फिल्म आर्मी का किस्सा सुनाया। कहा- एक दिन फिल्म की शूटिंग के दौरान शाहरुख सर को 102-103 डिग्री बुखार था। उस दौरान भी उनकी फुर्ती गजब की थी। तब मुझे लगा कि यूं ही नहीं कोई शाहरुख खान बनता है। —————— ये खबर भी पढ़ें
योगी बोले- रवि किशन विदेशी घड़ी पहनते हैं; बात स्वदेशी की करते हैं, गोरखपुर में मंत्री ने कहा- इनकी दुकान नाच रही
गोरखपुर में CM योगी ने स्वदेशी मेले में रविकिशन की विदेशी घड़ी को लेकर तंज कसा। उन्होंने कहा कि स्वदेशी बोलने से कुछ नहीं होगा। इसे अपनाना भी होगा। इसी बीच शुक्रवार को मेले का शुभारंभ करने के बाद सीएम ने रविकिशन को बुलाकर अपने बगल की कुर्सी पर बैठाया। पढ़िए पूरी खबर
रविकिशन के फिल्मफेयर में आंसू छलके, VIDEO:बोले- 33 साल से इंतजार था, जिंदा रखने के लिए धन्यवाद महादेव
