राजधानी रांची के तीन बड़े बस टर्मिनल मॉडर्न बनाए जाएंगे। ये बस स्टैंड आईटीआई बस स्टैंड, सरकारी बस डिपो और बिरसा मुंडा बस टर्मिनल (खादगढ़ा) है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इन बस टर्मिनलों को आधुनिक बनाने और यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के लिए काम तेज करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री के आदेश के बाद नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार ने इसके लिए कुल 48.72 करोड़ रुपए की मंजूरी दी है। इसमें आईटीआई बस स्टैंड के लिए 24.77 करोड़, सरकारी बस डिपो के लिए 20.19 करोड़ और बिरसा मुंडा बस टर्मिनल के लिए 3.76 करोड़ रुपए रखे गए हैं। मंत्री ने विभागीय प्रधान सचिव सुनील कुमार को कहा है कि जुडको के जरिए जल्द काम शुरू कराया जाए। आईटीआई बस स्टैंड बनेगा सबसे आधुनिक करीब तीन एकड़ में बनने वाला नया आईटीआई बस स्टैंड अब पूरी तरह से आधुनिक होगा। यहां ड्राइवरों के लिए कैंटीन, बसों की मरम्मत की जगह, सुरक्षा गार्ड रूम, साफ-सुथरा वेटिंग एरिया, कार, ऑटो और ई-रिक्शा पार्किंग जैसी सुविधाएं होंगी। पहले फ्लोर पर रेस्टोरेंट, प्रशासनिक दफ्तर, टिकट काउंटर, डॉरमेट्री, लॉकर वाले गेस्ट रूम और हरियाली के लिए गार्डनिंग की व्यवस्था होगी। यहां से रोजाना करीब 416 बसें चलेंगी। सरकारी बस डिपो और खादगढ़ा स्टैंड को भी नया रूप मिलेगा पुराना सरकारी बस डिपो, जो 1962 से 1970 के बीच बना था, अब खराब हालत में है। इसे 20.19 करोड़ रुपए की लागत से दोबारा बनाया जाएगा। नए डिपो में गार्ड रूम, डॉरमेट्री, वेटिंग एरिया, फूड स्टॉल, बसों के लिए शेड, स्लाइडिंग गेट, कार और ऑटो पार्किंग की सुविधा होगी। यहां से हर दिन करीब 512 बसें चलेंगी। वहीं, बिरसा मुंडा बस टर्मिनल (खादगढ़ा) को 3.76 करोड़ रुपए की लागत से बेहतर बनाया जाएगा। यह टर्मिनल 11.6 एकड़ में फैला है, जहां 31 बस वे, 89 बसों और 70 कारों की पार्किंग, स्मार्ट शेड, 50 बेड वाली डॉरमेट्री, रेस्टरूम, स्नानघर, गेस्टहाउस, हाइमास्ट लाइट और महिलाओं की सुरक्षा की खास व्यवस्था होगी। इस प्रोजेक्ट के लिए जल्द निकलेगा टेंडर प्रधान सचिव सुनील कुमार ने जुडको को जल्द टेंडर जारी कर निर्माण शुरू करने का आदेश दिया है। इन तीनों टर्मिनलों के तैयार होने के बाद रांची के बस स्टैंड राज्य के सबसे बेहतर और आधुनिक टर्मिनल बन जाएंगे, जहां यात्रियों को सुरक्षित, साफ-सुथरा और आरामदायक माहौल मिलेगा।
₹ 48.72 करोड़ में डेवलप होगा रांची के बस स्टैंड:तीन एकड़ में बनेगा ITI बस स्टैंड, सरकारी बस डिपो और खादगढ़ा स्टैंड को भी मिलेगा नया रूप
