सभी को शिक्षा के लिए मिलकर करेंगे काम: रमीस

सभी को शिक्षा के लिए मिलकर करेंगे काम: रमीस
Share Now

भिलाई.
भारतीय युवा छात्रों के संगठन स्टूडेंट इस्लामिक आॅगेर्नाइजेशन आॅफ इण्डिया (एसआईओ) , छत्तीसगढ़ की ओर से संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमीस ई के का छत्तीसगढ़ आगमन हुआ। इस अवसर पर नूरुल इस्लाम मस्जिद, फरीद नगर,सुपेला में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। नैतिक परिवर्तन स्वयं के जीवन और समाज में पर आयोजित कार्यक्रम की शुरूआत पवित्र कुरआन की तिलावत से हुई।

स्वागत के उपरांत अपने उदबोधन में राष्ट्रीय अध्यक्ष रमीस ई के  ने कहा कि हम सभी को मिलकर एक सुंदर समाज बनाना है। सभी को शिक्षा हासिल हो इसके लिए हम सबको मिलकर काम करने की जरूरत है। समाज में किसी के साथ अन्याय न हो इसका ख्याल रखना हम सब की जिम्मेदारी है।उन्होंने कहा कि समाज के हर तबके में अगर किसी को किसी भी प्रकार की मदद की आवश्यकता है चाहे वो शिक्षा हो या स्वास्थ्य हो, हमें उसकी हर संभव सहायता करने की कोशिश करनी है।

उन्होंने कहा कि सरकारों द्वारा नागरिकों को मिलने वाली सहायता व कल्याणकारी कार्यक्रमों विशेषकर शिक्षा के क्षेत्र में उठाए गए कदमों से ज्यादा से ज्यादा लोगों को अवगत कराना है। कार्यक्रम को एस आई ओ के छत्तीसगढ़ अध्यक्ष एसके अमानुल्लाह सहित ने भी संबोधित किया।  आयोजन को सफल बनाने में एस आई ओ भिलाई के अध्यक्ष शोएब अली एवं इकाई के मो जसीम, जुल्करनैन और जैद सहित सभी साथियों का योगदान रहा।

 


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *