20 शहरों में बारिश, काशी में सड़कें तालाब बनीं:लखनऊ में 15 घंटे से बरसात, यूपी के 5 जिलों में स्कूल बंद

20 शहरों में बारिश, काशी में सड़कें तालाब बनीं:लखनऊ में 15 घंटे से बरसात, यूपी के 5 जिलों में स्कूल बंद
Share Now

यूपी में लौटता मानसून जमकर बरस रहा है। वाराणसी, चंदौली, लखनऊ, जौनपुर, बलिया, महाराजगंज, मऊ, मिर्जापुर, गोरखपुर और देवरिया समेत 20 शहरों में लगातार बारिश हो रही है। लखनऊ में रातभर पानी बरसा। वाराणसी में हालत सबसे ज्यादा खराब है। इतनी तेज बारिश हुई कि सड़कें तालाब बन गईं। बीएचयू अस्पताल परिसर में पानी भर गया है। एम्बुलेंस इमरजेंसी वार्ड तक नहीं पहुंच पा रही हैं। लोग कमर तक पानी में उतरकर वार्ड तक जाने को मजबूर हैं। चंदौली और मिर्जापुर में बांध ओवरफ्लो हो गए हैं। जौनपुर, वाराणसी और मऊ में 8वीं और चंदौली में 12वीं तक के स्कूल बंद कर दिए गए हैं। गोरखपुर में भी कई स्कूल बंद हैं। आज 27 जिलों में बारिश का अलर्ट है, जिनमें से 16 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले तीन दिन तक ऐसे ही बारिश का दौर जारी रहेगा। बारिश की 3 तस्वीरें देखिए… इस महीने समान्य से ज्यादा होगी बरसात
यूपी में इस साल मानसून के सीजन में (1 जून – 30 सितंबर) के दौरान सामान्य बारिश रही। पश्चिमी यूपी में 12 प्रतिशत अधिक यानी 752.5 मिमी बारिश हुई। पूर्वी यूपी में यह आंकड़ा 17 प्रतिशत कम यानी 666 मिमी. रहा। पूरे प्रदेश में 701.6 मिमी बारिश हुई, जो कि नॉर्मल 746.2 मिमी से 6 प्रतिशत कम है। माैसम विभाग का कहना है कि अक्टूबर में प्रदेश सामान्य से ज्यादा बारिश का अनुमान है। यूपी में मौसम से जुड़े अपडेट्स के लिए लाइव ब्लॉग से गुजर जाइए…


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *