यूपी के कई जिलों में बीते दो दिनों से जमकर बारिश हो रही है। यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। फतेहपुर में सुबह से बारिश हो रही है। लखनऊ में भी बादल छाए हैं। ठंडी हवा चल रही है। दशहरे पर आज 36 जिलों में अलर्ट है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी के साथ ही गुजरात तट पर बने कम दबाव क्षेत्रों के समागम और अरब सागर की नमी से मौसमी बदलाव देखने को मिल रहा है। यूपी में बारिश का यह दौर अगले दो-तीन दिनों तक जारी रह सकता है। वहीं, झांसी में नाव से ट्रैक्टर को नदी पार ले जाने का वीडियो सामने आया है। वीडियो में चार लोग ट्रैक्टर को नदी ले जाते दिख रहे हैं। नाव डूबने लगी तो उस पर बैठे लोग पानी में उतर गए और नाव को ऊपर उठाने के लिए मशक्कत करने लगे। दरअसल, धसान नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद किसान दूसरे छोर पर जा रहे थे। मामला मऊरानीपुर तहसील का है। बुधवार शाम जारी रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदेश के 50 जिलों में 8.3 मिमी बारिश हुई। इस मानसून सीजन यूपी में अब तक 700.8 मिमी बारिश हो चुकी है। ये मौसम विभाग के औसत अनुमान 745 मिमी से 6% कम है। यूपी में मौसम से जुड़े अपडेट्स के लिए लाइव ब्लॉग से गुजर जाइए…
यूपी में दशहरे पर 36 जिलों में बारिश का अलर्ट:झांसी में नाव से ट्रैक्टर नदी पार ले गए, लखनऊ में बादल छाए
