धनबाद उत्पाद विभाग ने शनिवार दोपहर मनियाडीह थाना क्षेत्र के पारटांड़ गांव में एक अवैध शराब फैक्ट्री पर बड़ी कार्रवाई की। यह कार्रवाई टीकाराम टुडू के आवास पर की गई, जहां से अवैध शराब बनाने और पैक करने का भारी मात्रा में सामान बरामद हुआ। उत्पाद विभाग के सब-इंस्पेक्टर अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि यह फैक्ट्री हरलाडीह निवासी डब्लू मंडल द्वारा संचालित की जा रही थी। टीम ने मौके से करीब 45 लीटर तैयार अवैध शराब जब्त की, जिसमें 9 लीटर रॉयल स्टैग और 15 लीटर स्प्रिट शामिल है। इसके अतिरिक्त, खाली बोतलें, नकली लेबल, स्टीकर और शराब बनाने में उपयोग होने वाला अन्य सामान भी बरामद किया गया। हालांकि, छापेमारी के दौरान कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी। गुप्ता ने आगे बताया कि यह छापेमारी गिरिडीह उत्पाद विभाग से मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गई थी। उन्होंने कहा कि जिले में अवैध शराब का कारोबार लगातार चिंता का विषय बना हुआ है और इस तरह की कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी।
धनबाद में अवैध शराब फैक्ट्री पर छापेमारी:45 लीटर शराब और पैक करने का भारी मात्रा में सामान बरामद, कोई गिरफ्तार नहीं
