पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा वेंटिलेटर पर:हिमाचल में सिर-रीढ़ की हड्‌डी में गंभीर चोट लगी, हार्टअटैक आया; डॉक्टर बोले- 24 घंटे अहम

पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा वेंटिलेटर पर:हिमाचल में सिर-रीढ़ की हड्‌डी में गंभीर चोट लगी, हार्टअटैक आया; डॉक्टर बोले- 24 घंटे अहम
Share Now

मशहूर पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा का हिमाचल प्रदेश के बद्दी में एक्सीडेंट हो गया है। उन्हें गंभीर घायल हालत में मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। जवंदा हिमाचल में बाइक पर बद्दी से शिमला जा रहे थे। इसी दौरान बाइक चलाते वक्त वह सड़क पर गिर गए। इससे उनके सिर और रीढ़ की हड्‌डी पर गंभीर चोट आई है। फोर्टिस अस्पताल ने मेडिकल बुलेटिन में कहा कि उन्हें दोपहर पौने 2 बजे लाया गया। यहां लाने से पहले उन्हें सिविल अस्पताल में हार्ट अटैक भी आया। उनके सिर और रीढ़ की हड्‌डी पर गंभीर चोट लगी है। फिलहाल, उन्हें एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया, उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। जवंदा की सेहत के लिए अस्पताल के बाहर भी लोग अरदास कर रहे। पंजाबी सिंगर जस बाजवा ने कहा कि डॉक्टरों का कहना है कि जैसी हालत में जवंदा को लाया गया था, अभी उनकी स्थिति उसी तरह की है। उससे ज्यादा खराब नहीं हुई है। उनका ब्लड प्रेशर भी ठीक है। 24 घंटे बाद ही कुछ कहा जा सकता है। उधर, हादसे का पता चलते ही सिंगर कंवर ग्रेवाल, गिप्पी ग्रेवाल, मनकीरत औलख, जस बाजवा, कुलविंदर बिल्ला, एक्टर कर्मजीत अनमोल, सिंगर आर नेत, सुरजीत खान, जी खान, जीत जगजीत, मलविंदर सिंह कंग और मलकीत रॉनी भी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने जवंदा के परिजनों से बात भी की। सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ ने भी जवंदा के लिए सोशल मीडिया पर प्रार्थना की। इंद्रजीत निक्कू ने भी वीडियो जारी कर जवंदा के सेहत की कामना की। उधर, पंजाब के सीएम भगवंत मान, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर राजा वड़िंग, नेता विपक्ष प्रताप बाजवा, अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल समेत कई नेताओं ने जवंदा के स्वस्थ होने की अरदास की। सिंगर राजवीर जवंदा से जुड़ी अहम बातें… हादसे को लेकर अभी कुछ स्पष्ट नहीं… इस मामले के पल-पल के अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *