कैमूर में गुरुवार को पंजाब नेशनल बैंक (PNB) की कई शाखाएं बंद रहीं, जिससे बैंकिंग कार्य के लिए पहुंचे ग्राहकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। बैंक बंद होने का कारण कर्मचारियों की हड़ताल और चुनावी प्रशिक्षण बताया गया है। सुबह बैंक पहुंचे ग्राहकों ने देखा कि शाखाओं के दरवाजों पर ताले लटके हुए थे। भभुआ शाखा के बाहर ऑल इंडिया पंजाब नेशनल बैंक ऑफिसर फेडरेशन द्वारा एक पोस्टर लगाया गया था, जिसमें बैंकिंग उद्योग के लिए हर शनिवार को छुट्टी घोषित करने की मांग की गई थी। ग्राहकों को अचानक हुई इस बंदी की कोई पूर्व सूचना नहीं मिली थी। ग्राहकों को पहले से सूचित करने की मांग भभुआ थाना क्षेत्र के अखलासपुर निवासी डॉ. मोहन मिश्रा ने बताया कि वह राशि जमा करने PNB की भभुआ शाखा पहुंचे थे, लेकिन बैंक बंद मिला। उन्होंने कहा कि यदि पहले से सूचना होती तो उन्हें अनावश्यक परेशानी नहीं उठानी पड़ती। उन्होंने प्रशासन और बैंक प्रबंधन से ऐसी स्थिति में ग्राहकों को पहले से सूचित करने की मांग की। निराश होकर लौट गए लोग ग्राहकों के अनुसार, जिले की कई अन्य पीएनबी शाखाओं में भी ऐसी ही स्थिति देखने को मिली। बैंक स्टाफ की अनुपस्थिति के कारण लोग निराश होकर लौट गए। यह स्थिति अचानक हुई बैंक बंदी जैसी लग रही थी, हालांकि बैंक प्रबंधन की ओर से कोई औपचारिक घोषणा नहीं की गई थी। इस संबंध में कैमूर के लीड डिस्ट्रिक्ट मैनेजर (LDM) ने बताया कि पंजाब नेशनल बैंक के कुछ कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर फेडरेशन के बैनर तले हड़ताल पर हैं। वहीं, कुछ अन्य कर्मचारी चुनावी प्रशिक्षण में शामिल होने के कारण बैंक शाखाओं में उपस्थित नहीं हैं। LDM ने स्पष्ट किया कि यह कोई घोषित बैंक बंदी नहीं है, बल्कि स्टाफ की कमी के कारण कामकाज प्रभावित हुआ है
कैमूर में पंजाब नेशनल बैंक के ब्रांच बंद:कर्मचारी हड़ताल और ट्रेनिंग के कारण कामकाज प्रभावित, ग्राहक परेशान
