पंजाब CM बोले-वह PM बन गए, जिन्होंने किताबें नहीं पढ़ीं:बाद में डिग्री तलाशते हैं; प्रधानमंत्री के लिए कोई पेपर नहीं, वरना सभी दे देते

पंजाब CM बोले-वह PM बन गए, जिन्होंने किताबें नहीं पढ़ीं:बाद में डिग्री तलाशते हैं; प्रधानमंत्री के लिए कोई पेपर नहीं, वरना सभी दे देते
Share Now

पंजाब के CM भगवंत मान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अब प्रधानमंत्री वह बन गए, जिन्होंने किताबें नहीं पढ़ीं हैं। वह अब डिग्री तलाश रहे हैं। इसके लिए भी कोई बिजनेस आइडिया दीजिए। प्रधानमंत्री के लिए पेपर नहीं होता है, नहीं तो हम सभी लोग पेपर दे देते। ये बात उन्होंने गुरुवार को चंडीगढ़ में टैगोर थिएटर में एंटरप्रेन्योरशिप कोर्स शुरू करने के दौरान कही। इस दौरान उनके साथ आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल भी मौजूद रहे। सीएम मान ने कहा कि आजकल पर्सनालिटी डेवलपमेंट का दौर है और बिजनेस आइडिया का दही जमाने के लिए हम इसे शुरू कर रहे हैं। इस कोर्स के तहत कॉलेज के छात्रों को नए स्टार्टअप शुरू करने की ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके लिए एक एप्लिकेशन भी बनाई गई है, जिसमें छात्रों को क्लाउड किचन जैसी विभिन्न व्यवसायिक गतिविधियों सहित हर प्रकार की ट्रेनिंग दी जाएगी। इस एप का प्रयोग अब शुरू हो गया है। सीएम ने कहा कि पंजाब की धरती उपजाऊ है। कोई भी व्यक्ति यहां पर आकर मेहनत करे, तो वह भूखा नहीं रहता है। अब पढ़िए CM भगवंत मान की 3 अहम बातें… केजरीवाल ने क्या कहा, 4 पॉइंट में पढ़िए…


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *