जहानाबाद के शकूराबाद बाजार में सार्वजनिक शौचालय न होने से लोगों की समस्या बढ़ गई है। यहां के लोगों का कहना है कि यह बाजार प्रखंड क्षेत्र का सबसे बड़ा व्यवसायिक स्थल है। लेकिन यहां पर सार्वजनिक शौचालय जैसे बुनियादी सुविधा भी नहीं है। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रतिदिन जहानाबाद, कुर्था, गया और पटना से हजारों लोग यहां खरीदारी और बस यात्रा के लिए आते हैं। लोगों का कहना है कि कई बार प्रशासन से इस समस्या को लेकर शिकायत की गई लेकिन अभी तक सुनवाई नहीं हुई , न ही कोई समाधान निकाला गया । लोगों का कहना है कि सरकार खुले में शौच से मुक्ति के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर रही है। प्रशासन, जनप्रतिनिधि और जीविका कर्मियों ने लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान भी चलाया। परंतु शकूराबाद बाजार में सार्वजनिक शौचालय बनाने की पहल नहीं की गई। जनप्रतिनिधि भी इस मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए हैं। प्रमुख हाट बाजार में शौचालय निर्माण के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। इससे आम लोगों को रोज परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
शकूराबाद बाजार में सार्वजनिक शौचालय नहीं:लोगों ने समस्या समाधान की अपील की, बोले- शिकायत के बाद भी नहीं हो रही सुनवाई
