फ्लैट में चलता मिला जिस्मफरोशी का धंधा महिलाओं को इस हाल में देख शर्म से झुकी पुलिस की आंखें

फ्लैट में चलता मिला जिस्मफरोशी का धंधा महिलाओं को इस हाल में देख शर्म से झुकी पुलिस की आंखें
Share Now

नई दिल्ली । राजधानी दिल्ली में देह व्यापार का एक और ताजा मामला सामने आया है। वहीं, सटीक सूचना मिलने के बाद हेड कांस्टेबल ग्राहकर बनाकर फ्लैट में पहुंचे तो वहां का नजारा देखकर दंग रह गए। इसके बाद उन्होंने पुलिस को मौके पर बुला लिया और गिरोह की सरगना समेत तीन महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया। दिल्ली के जगतपुरी थाना क्षेत्र के रिहायशी इलाके में एक फ्लैट में देहव्यापार चल रहा था। पुलिस को बार-बार देह व्यापार की सूचना मिल रही थी। वहीं, बुधवार को हेड कांस्टेबल ग्राहक बनकर फ्लैट में पहुंचे और मौके से सरगना समेत तीन महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, गिरोह की सरगना की पहचान रचना के रूप में हुई है। रचना देहव्यापार से जुड़ी महिलाओं के फोटो वाट्सएप के जरिये ग्राहकों को भेजती थी। बातचीत तय होने के बाद ग्राहकों को फ्लैट पर बुलाया जाता था। दिल्ली के रिहायशी इलाके में काफी समय से अवैध धंधा चल रहा था। लोगों को शक हुआ तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। लेकिन सटीस सूचना मिलने पर पुलिस ने इलाके का मुआयना किया। इसके बाद पुलिस की एक टीम गठित की गई। जगतपुरी थाना पुलिस ने अनैतिक दुर्व्यापार निवारण अधिनियम के तहत प्राथमिकी की है। शाहदरा जिला पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि न्यू लायलपुर स्थित एक फ्लैट में देह व्यापार किया जा रहा है। इसके बाद टीम ने मौके पर पहुंच कर आरोपितों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। हेड कांस्टेबल वीरेंद्र को फर्जी ग्राहक बनाकर उस फ्लैट में भेजा गया। पुलिसकर्मी को यहां रचना नाम की महिला मिली, जिसने पुलिसकर्मी को देह व्यापार के लिए महिलाएं दिखाई। उसी दौरान हेड कांस्टेबल ने बाहर खड़ी टीम को सूचना दे दी।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *