बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य पुलिस ने सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। मद्य निषेध एडीजी अमित कुमार जैन ने बताया कि 23 सीमावर्ती जिलों में 393 चेक पोस्ट सक्रिय कर दिए गए हैं। पुलिस ने पड़ोसी राज्यों से 176 मिरर चेक पोस्ट स्थापित करने का अनुरोध किया है। शराब तस्करी रोकने के लिए उत्तर प्रदेश, पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, पश्चिम बंगाल, झारखंड, राजस्थान और अरुणाचल प्रदेश के डीजीपी से संपर्क किया जा रहा है। मई से अगस्त 2025 के बीच राज्य के बाहर के 854 लोगों को शराब कारोबार में पकड़ा गया है। जुलाई 2025 में मद्य निषेध मामले में फरार 305 आरोपियों की सूची अन्य राज्यों की पुलिस को भेजी गई है। बिहार मद्य निषेध टीम ने अब तक 5 आरोपियों को दूसरे राज्यों से गिरफ्तार किया है। अवैध शराब से कमाई करने वाले 240 लोगों को बीएनएसएस धारा 107 के तहत चिह्नित किया गया है। इनमें से 76 लोगों के खिलाफ कार्रवाई चल रही है।
बिहार चुनाव में शराब तस्करी रोकने की तैयारी:23 जिलों में 393 चेक पोस्ट लगाए, पड़ोसी राज्यों से समन्वय शुरू
