प्रयागराज के इंजीनियर ने पत्नी की हत्या करके फांसी लगाई:सुसाइड से पहले दोस्त को VIDEO भेजा, दोनों गुरुग्राम में जॉब करते थे

प्रयागराज के इंजीनियर ने पत्नी की हत्या करके फांसी लगाई:सुसाइड से पहले दोस्त को VIDEO भेजा, दोनों गुरुग्राम में जॉब करते थे
Share Now

प्रयागराज के इंजीनियर ने पत्नी की दुपट्‌टे से गला घोंटकर हत्या की, फिर खुद भी सुसाइड कर लिया। दोनों एक ही कंपनी में इंजीनियर थे। हरियाणा के गुरुग्राम में रविवार देर शाम की घटना है। पति-पत्नी के बीच झगड़े के बाद बात हत्या और सुसाइड तक पहुंच गई। सुसाइड करने से पहले युवक ने अपने दोस्त को एक वीडियो भी भेजा था। दोस्त ने तुरंत घटना की सूचना सेक्टर-10 पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस की टीम सेक्टर-37 स्थित मिलेनियम सिटी सोसाइटी पहुंची। यहां फ्लैट में दोनों के शव मिले। महिला का शव नीचे पड़ा था और उसके गले में चुन्नी थी, जबकि पति का शव फंदे से लटका हुआ था। एफएसएल, फिंगर प्रिंट टीमों ने मौके की जांच की। इस दौरान पता चला कि महिला का गला दुपट्टे से घोंटा गया था। जानिए पूरा मामला… प्रयागराज के अजय की पश्चिम बंगाल की स्वीटी से शादी
मृतकों की पहचान 30 साल के अजय कुमार और 28 साल की स्वीटी शर्मा के रूप में हुई। अजय कुमार यूपी के प्रयागराज के मोती लाल नेहरू रोड और स्वीटी बंगाल के आसनसोल की रहने वाली थी। 3 साल पहले दोनों की अरेंज मैरिज हुई थी। दोनों गुरुग्राम की एक आईटी कंपनी में काम करते थे। स्वीटी का वर्क फ्रॉम होम चल रहा था। दोस्त को भेजा वीडियो, सुसाइड करने की बात कही
गुरुग्राम के सेक्टर 10-ए थाना क्षेत्र के मिलेनियम सिटी सोसाइटी के टावर-7 के 13वें फ्लोर पर दोनों 2 साल से किराए पर रहते थे। पुलिस के अनुसार, अजय के दोस्त ने पुलिस को बताया कि उसके पास 5 बजे अजय का वीडियो आया था। उसमें अजय सुसाइड करने की बात कर रहा था। वीडियो में देख ऐसा लग रहा था, जैसे दोनों पति-पत्नी में झगड़ा हुआ है। दोस्त ने बताया कि पहले भी अजय ने झगड़े की जानकारी उसे दी थी। वीडियो देख पुलिस मौके पर पहुंचे, दोनों के शव मिले
अजय के दोस्त से सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों के शव एक कमरे में पाए गए। महिला का शव नीचे जमीन पर पड़ा था, जबकि युवक का फंदे से लटका हुआ था। सेक्टर 10 थाना पुलिस ने कहा कि प्रारंभिक दृष्टया प्रतीत होता है कि युवक ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी और फिर फंदे से खुद आत्महत्या कर ली। एफएसएल, फिंगर प्रिंट टीमों ने मौके की जांच की। पुलिस तलाश रही झगड़े की वजह
पुलिस ने फिलहाल दोनों शवों को सिविल अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवा दिया है। दोनों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है। सोमवार को परिवार के लोगों के आने के बाद शवों का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। थाना प्रभारी का कहना है कि दोस्त और पड़ोसियों से भी पूछताछ की जा रही है। झगड़ा किस बात को लेकर हुआ था, इसके बारे में फिलहाल जानकारी नहीं मिल पाई है। —————— ये खबर भी पढ़िए- योगी बोले- बिना मांगे जहन्नुम का टिकट करा देंगे:लातों के भूत बातों से नहीं मानते; दुस्साहस करोगे तो बरेली जैसा पिटोगे बरेली में जुमे पर ‘आई लव मोहम्मद’ को लेकर हुए बवाल पर सीएम योगी ने कहा- अराजकता कतई स्वीकार नहीं है। बिना मांगे जहन्नुम का टिकट कटवा देंगे। लातों के भूत बातों से नहीं मानते। इनको लगता है कि सरकार अब भी झुककर काम करेगी, लेकिन अब दुस्साहस करोगे तो वैसे ही पिटोगे, जैसे बरेली में पीटे गए। पढ़ें पूरी खबर…


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *