INT NEWS, गाजियाबाद
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खाद्य सामग्री में मिलावट करने वालों की पहचान के लिए शहर के चौराहों पर पोस्ट लगाने का आदेश दिया था लेकिन खाद्य सुरक्षा विभाग ने अब तक ऐसा कोई कदम नहीं उठाया है। इस स्थिति में यह सवाल उठता है कि लोग मिलावट खोरों के प्रति कैसे जागरूक होंगे। पिछले 5 वर्षों में खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा लिए गए सैंपल में से 2000 से अधिक सैंपल जांच में फेल हो चुके हैं. शहर में मिलावटखोरों के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। हाल ही में लोनी में कुट्टू के आटे से बने व्यंजन खाने से पांच लोग बीमार हो गए। इससे पहले आरडीसी स्थित एक रेस्टोरेंट में सांभर में चिड़िया का पंख मिलने की शिकायत हुई थी। खाद्य सुरक्षा विभाग ने 18 से 21 सितंबर तक अभियान चला कर 54 सैंपल लिए थे।
मुख्यमंत्री के आदेश के बाद भी नहीं लगे मिलावटखोरों के पोस्टर
