रिश्वत लेते वीडियो वायरल होने के बाद दरोगा लाइन हाजिर

रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से सचिव राज्य सैनिक कल्याण बोर्ड शर्मा ने की सौजन्य मुलाकात…
Share Now

रिश्वत लेते वीडियो वायरल होने के बाद दरोगा लाइन हाजिर

-एसपी ने दरोगा को लाइनहाजिर कर बैठाई जांचहमीरपुर, 3 फरवरी (हि.स.)। सोमवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ जिसमें एक दरोगा दो लोगों से कुछ लेकर जेब में रखते हुए दिखाई दे रहा है जिसपर रिश्वत लेने का आरोप लगा है। हालांकि पुलिस अधीक्षक ने तत्काल प्रभाव से दरोगा को लाइन हाजिर कर जांच क्षेत्राधिकारी को सौंपी है और वीडियो को पुराना बताया है।

सोमवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है जिसमें एक दरोगा दो लोगों से रुपये जैसा कुछ लेकर जेब में रखता दिखाई दे रहा था। वीडियो वायरल करने वालों का दावा है कि वीडियो मौदहा कोतवाली का है और रिश्वत लेते हुए दिखाई दे रहे उपनिरीक्षक मौदहा कोतवाली में तैनात राजेश सिंह हैं। हालांकि हम वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करते हैं। लेकिन वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक दीक्षा शर्मा ने तत्काल प्रभाव से सम्बंधित उपनिरीक्षक राजेश सिंह को लाइन हाजिर कर मामले की जांच क्षेत्राधिकारी मौदहा को सौपीं है। और वीडियो को पुराना बताते हुए हवाला दिया है कि उपनिरीक्षक वीडियो में जो वर्दी पहने हुए हैं वह गर्मियों की है। मौदहा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक उमेश सिंह ने सोमवार को शाम बताया कि ये वीडियो बहुत पुराना है। मामले की जांच के निर्देश हुए है। जांच के बाद ही वीडियो का सच सामने आएगा।

—————


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *